नेहरू युवा केन्द्र और सम्पूर्ण स्वास्थ्य संस्था ने जमालपुर कंला पंचायत घर में नमामि गंगे परियोजना के परियोजना अधिकारी हिमांशु परगयी के संयोजन और वालिंटयर मन्नू काजला, शुभम यादव के सहयोग से आयोजित किया निःशुल्क चिकित्सा कैम्प प्रतिरोधक क्षमता बढाने केलिए निःशुल्क होम्योपैथिक दवाई वितरित की गयी।डा0 विजय राय ने 270 मरीजो की जांच कर दवाई वितरित की।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

जगद्गुरु आद्य शंकराचार्य भगवान की मनाई गई जयंती

संत समाज के पावन सानिध्य में मनाई गई जगदगुरु आद्य शंकराचार्य जयंती  शंकराचार्य चौक पर श्री विग्रह पूजन के साथ प्रारंभ हुआ जयंती समारोह  हरिह...