चन्द्र ग्रहण के पश्चात भारत माता मंदिर के श्रीमहंत स्वामी ललिता नंद गिरि महाराज ने गंगा स्नान ,पूजा अर्चना कर गंगा जी ने विश्व के कल्याण के लिए प्रार्थना करते हुए अनुष्ठान किया, भारत माता मंदिर के परमाध्यक्ष आचार्य म0म0 स्वामी अवधेशा नंद गिरि महाराज की प्रेरणा और हंस फाउंडेशन के संस्थापक मंगला माता जी और भोले जी महाराज के सहयोग से ब्राह्मणो को दिन, दक्षिणा प्रदान की गयी इस अवसर पर परशुराम जी, हरिहर जोशी, आलोक यादव, आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

सेवा भारती ने किया जन्माष्टमी के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

* पंच प्रण से पंच परिवर्तन के द्वारा होगा राष्ट्रीय पुनरुत्थान : ललित शंकर*  -सेवा भारती हरिद्वार ने आयोजित किया कार्यक्रम हरिद्वार 18 अगस्त...