भारत माता मंदिर में दर्शनार्थीयो की आवाजाही हुई शुरू, भारत माता मंदिर के परमाध्यक्ष आचार्य म0म0 स्वामी अवधेशा नंद गिरि महाराज ,मुख्य न्यासी आई डी शर्मा शास्त्री, श्री महंत ललितानंद गिरि महाराज ने आज आरती पूजा कर विश्व कल्याण के लिए ईश्वर से प्रार्थना की, भारत माता मंदिर के मुख्य न्यासी आई डी शर्मा शास्त्री ने बताया की शासन की गाइड लाइन के अनुसार तीर्थयात्री मंदिर में दर्शन कर सकते हैं साथ ही सुरक्षा का भी पूर्ण प्रबन्ध किया गया है।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

जगद्गुरु आद्य शंकराचार्य भगवान की मनाई गई जयंती

संत समाज के पावन सानिध्य में मनाई गई जगदगुरु आद्य शंकराचार्य जयंती  शंकराचार्य चौक पर श्री विग्रह पूजन के साथ प्रारंभ हुआ जयंती समारोह  हरिह...