सरकारी राशन की चोर बजारी रोके खाद्य विभाग

सरकारी राशन की चोर बजारी मे एपीएल कार्ड बने हथियार 


खाद्य विभाग एपीएल कार्डो की जांच कराये


रूडकी 12 म ई  (अनिल लोहानी संवाददाता गोविंद कृपा रूडक) वर्तमान  समय में जहां केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग को पर्याप्त मात्रा में राशन पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैl वही समाज के कुछ असामाजिक तत्व सरकारी सुविधाओं का फायदा उठाकर फ्री में प्राप्त राशन को बाजार में बेचकर सरकारी प्रयासों का खुलेआम मजाक उड़ा रहे हैंl पिछले काफी समय से राशन डीलरों के प्रति शिकायतें प्राप्त हो रही हैं परंतु आज रुड़की नगर निगम के वार्ड नंबर 10 में  समाज के शुभचिंतकों द्वारा कुछ लोगों  को लगभग  200 किलोग्राम राशन के चावल के साथ पकड़ाl पकड़े गए लोगों से पता चला कि सरकार जिन लोगों को फ्री में राशन बांट रही है वे लोग ₹18 प्रति किलोग्राम के हिसाब से इन लोगों को अपना चावल बेच देते हैं l यह कार्य इस समय ही नहीं पिछले काफी वर्षों से चल रहा है llराशन की दुकान में  गेहूं ,चावल बटने के दूसरे दिन  ही यह लोग लोग उनसे गेहूं चावल खरीद लेते है l ऐसे लोगों में मुख्यतः वे लोग शामिल है जो गरीबी रेखा या उससे नीचे के स्तर के कार्ड धारक हैं परंतु उनका आर्थिक आधार काफी अच्छा है अतः वह लोग सरकार से कम कीमत पर या फ्री में राशन लेकर इसको बेच देते हैं इसमें कुछ ए पी एल कार्ड धारक भी शामिल है अतः सरकार से निवेदन है कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके राशन कार्ड को रद्द किया जाए और यह सुविधा उन लोगों तक पहुंचाई जाए जो वास्तव में इन सुविधाओं से वंचित हैl


No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दी सड़क सुरक्षा की जानकारी

लंढौरा रुड़की 19 मई  राजकीय प्राथमिक विद्यालय लढौरा  विकासखंड नरसन के अंतर्गतरा लीगल वॉलिंटियर्स संजीव कुमार सैनी ने सचिव महोदय जिला विधिक स...