विद्युत विभाग की लापरवाही

हरिद्वार 8 म ई (गगन नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)      अपर रोड पर जिस तरह से भूमिगत बिजली की लाइनें डल रही हैं उसके तहत सड़कों पर गड्ढों से निकली हुई मिट्टी को वही जयो की त्यो छोड़ दिया गया है विभाग के श्रेत्राधिकारी को बार बार अवगत कराने पर भी विभाग  अनदेखी कर  मिट् टी को नही उठवा


रहा है जिससे सड़क पर आने जाने में बहुत दिक्कतें हो रही हैं कुछ स्कूटर पर चलने वाले लोग इस मिट्टी कंक्रीट के चक्कर में सड़क पर गिर चुके हैं और बहुत से लोग गिरते-गिरते बचे हैं ऐसे में विभाग  कोई सुध नहीं है विभाग किसी बड़ी दुर्घटना के होने का इतजार देख रहा है, ।लाक डाउन के चलते यह काम जल्दी से खत्म किया जा सकता था लेकिन विभाग के पास इस ओर ध्यान देने का समय ही नहीं है।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

सोमवार को वानप्रस्थ आश्रम में लगेगा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

*मेदान्ता का नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर आर्य वानप्रस्थ आश्रम में 26 को* हरिद्वार। मेदान्ता हास्पिटल नौएडा की ओर से इंटरनेशनल गुडविल सोसाइ...