तीर्थ पुरोहित ने कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का किया अभिनंदन

अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के पदाधिकारियों ने किया कैबिनेट नगर विकास मंत्री का आभार प्रकट


अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा हरिद्वार के महामंत्री श्रीकांत वशिष्ठ,उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिखोला,उमाशंकर वशिष्ठ,सचिन कौशिक,विपुल मिश्रा,मोहित लक्ष्मी राम,आदि सभी ने आज नगर विकास मंत्री मदन कौशिक जी के निवास स्थान खन्ना नगर पहुँच कर पटका पहना,मिठाई खिलाकर  आभार प्रकट किया
लाक डाउन के चलते हरिद्वार मे हिन्दू धर्म में अंतिम संस्कार के बाद अनिवार्य क्रिया अस्थि प्रवाह पर लगी रोक से जँहा पूरे देश में हिन्दू आहत था वही तीर्थ पुरोहित समाज माननीय मंत्री जी से मिलकर निरतर इस प्रयास मे लगे हुए थे कम से कम तीर्थ यात्रीयो को अस्थि प्रवाह करने की अनुमति दी जाए, उनकी माँग कल कैबिनेट की बैठक मे सरकार ने स्वीकार कर ली  हरिद्वार के विधायक और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के प्रयासों से सरकार ने  तीर्थ पुरोहित समाज की मांग को शर्तो के साथ मान लिया है कि दो ही व्यक्ति एक ड्राइवर के साथ अस्थि प्रवाह करने आ सकते है अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के समस्त पदाधिकारीयो ने आज नगर विकास मंत्री मदन कौशिक का  सनातन हिन्दू धर्म की आस्था को संरक्षण देने के लिए आभार प्रकट किया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दी सड़क सुरक्षा की जानकारी

लंढौरा रुड़की 19 मई  राजकीय प्राथमिक विद्यालय लढौरा  विकासखंड नरसन के अंतर्गतरा लीगल वॉलिंटियर्स संजीव कुमार सैनी ने सचिव महोदय जिला विधिक स...