पंजाबी महासभा के सेवा कार्य निरंतर जारी


  • उत्तरांचल पंजाबी ने मजदूरों को वितरित की राशन किट


*लॉकडाउन के चलते निरंतर सेवा कार्य कर रही उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने सिडकुल मैन्यूफैक्चर एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की प्रेरणा से रावली महदूद में किराये पर रह रहे लेबर बेस मजदूरो को वितरित करी राशन किट |*


*उत्तरांचल पंजाबी महासभा हरिद्वार द्वारा लॉकडाउन के प्रारंभिक चरण से 40 दिन तक हरिद्वार शहर में गरीब,  असहाय लोगो की भोजन व्यवस्था हेतु ज्वालापुर रेलवे स्टेशन निकट स्थित शिव मंदिर में प्रतिदिन सुबह 500 पैकेट एवं शाम को 300 पैकेट वितरित किये गए तथा आज इसी दिशा में सिडकुल मैन्यूफैक्चर एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की प्रेरणा से  पंजाबी महासभा के पदाधिकारी प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा,  महानगर  अध्यक्ष अमर कुमार कुमार,  प्रदेश संयोजक - सुनील अरोड़ा,  भगत सिंह जोन  -  अध्यक्ष विक्की तनेजा, महिला विंग प्रमुख अन्नू कक्कड़, महानगर उपाध्यक्ष  - राम अरोड़ा, उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार कुमार, पूर्व महानगर अध्यक्ष राकेश मल्होत्रा द्वारा रावली महदूद में किराये पर रह रहे लेबर बेस मजदूरो एवं जरुरत मंद लोगो को भोजन व्यवस्था हेतु प्रत्येक परिवार को राशन किट, मास्क, साबुन एवं सेनेटाईजार ग्राम प्रधान प्रमोद पाल एवं सामाजिक कार्यकर्ता मनोज पाल की उपस्तिथि में गणेश शंकर त्रिपाठी, दीपक छाछर द्वारा उपलब्ध कराया गया |* 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दी सड़क सुरक्षा की जानकारी

लंढौरा रुड़की 19 मई  राजकीय प्राथमिक विद्यालय लढौरा  विकासखंड नरसन के अंतर्गतरा लीगल वॉलिंटियर्स संजीव कुमार सैनी ने सचिव महोदय जिला विधिक स...