गुडविल सोसाइटी ने डाक्टरो को दी पीपी किट

*सिडकुल मैन्यूफैक्चर एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की प्रेरणा से इंटरनेशनल गुडविल सोसाइटी ऑफ़ इण्डिया ने  ट्रामा सेंटर  व हरमिलाप ब्लड बैंक हरिद्वार में कोरोना वारियर डॉक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ हेतु  मुहैये कराये 15 PPE किट, मास्क एवं साबुन*
 


*कोरोनावायरस वैश्वीक महामारी के खिलाफ संकट की घडी में मानवता धर्म के कर्तव्यों को निभाकर महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे डॉक्टरो, नर्सो एवं पैरामेडिकल स्टाफ की सुरक्षा एवं स्वछता के उद्देश्य से इंटरनेशनल गुडविल सोसाईटी ऑफ़ इण्डिया के पदाधिकारी अध्यक्ष डा. महावीर अग्रवाल, एक्स ओफ्फिसियो जगदीश लाल पाहवा, कार्यकारी अध्यक्ष मधुसुदन आर्य, प्रमोद शर्मा –सांसद प्रतिनिधि भाजपा, एड.राजकुमार मंडल अध्यक्ष भाजपा, डा० नरेश मोहन, विश्वास सक्सेना श्रीराम शर्मा, एस.के गुप्ता एस.एम.ए.यू. कोविड 19 आपदा चेयरमेन सुयश वालिया, अनुज धवन एवं दीपक छाछर आदि द्वारा ट्रामा सेंटर हरिद्वार व हरमिलाप ब्लड बैंक हरिद्वार में अपनी जान की परवाह न करते हुए मानवता धर्म निभा रहे डॉक्टर्स नर्सो एवं पैरामेडिकल स्टाफ की सुरक्षा एवं स्वच्छता हेतु 15 PPE किट, मास्क, एवं साबुन प्रदान किये गये |* 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दी सड़क सुरक्षा की जानकारी

लंढौरा रुड़की 19 मई  राजकीय प्राथमिक विद्यालय लढौरा  विकासखंड नरसन के अंतर्गतरा लीगल वॉलिंटियर्स संजीव कुमार सैनी ने सचिव महोदय जिला विधिक स...