पार्षद अनिरूद्ध भाटी की वार्ड नंबर 3 को सेनिटाईज करने की मुहिम को मिल रहा है जनता का सहयोग

सामाजिक दूरी व स्वच्छता से ही होगा कोरोना रूपी दानव का नाश : अनिरूद्ध भाटी


शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत वार्ड नं. 3 दुर्गानगर में क्षेत्रीय पार्षद व भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए दुर्गानगर में घर-घर जाकर मास्क व सेनेटाइजर का किया वितरण 


हरिद्वार, 14 अप्रैल(विरेन्द्र शर्मा सवांददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत वार्ड नं. 3 दुर्गानगर में क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी व भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए दुर्गानगर में घर-घर जाकर घर से बाहर न निकलने की अपील करते हुए मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया। 
इस अवसर पर क्षेत्रीय नागरिकों को जागरूक करते हुए पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि लॉकडाउन में केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए स्वयं अपने परिवार को तथा समाज को सुरक्षित रखने हेतु घर पर ही रहें। आवश्यक कार्य के लिए यदि घर से बाहर निकलना भी है तो मास्क लगाकर ही घर से निकलें तथा घर पहुंचने पर साबुन से हाथ व चेहरा धोये यदि साबुन उपलब्ध नहीं है तो सेनेटाइजर का प्रयोग करें। 
अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के नेतृत्व में सभी वार्डों में भाजपा पार्षद व कार्यकर्त्ता निरन्तर दवाओं का छिड़काव कराते हुए मास्क व सेनेटाइजर वितरित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई आपके आस-पास बाहर से व्यक्ति आये तो तुरन्त इसकी सूचना स्थानीय पुलिस, चिकित्सा विभाग व पार्षद को दें जिससे समय रहते उक्त व्यक्ति का चिकित्सीय परीक्षण हो सके। 
समाजसेवी जनरेश्वर त्यागी व सुखेन्द्र तोमर ने कहा कि क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी द्वारा निरन्तर क्षेत्र में दवाओं का छिड़काव करवाया जा रहा है साथ ही मास्क व सेनेटाइजर वितरित कर क्षेत्रवासियों को जागरूक करने का कार्य भी किया जा रहा है। 
श्रीरामलीला समिति भूपतवाला के महामंत्री अमित गुप्ता ने कहा कि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक व क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी के प्रयास से वार्ड नं. 3 दुर्गानगर में संक्रमण के प्रसार की युद्ध स्तर पर रोकथाम की जा रही है। 
पूर्व प्राचार्य गंगाराम पाल ने कहा कि वार्ड नं. 3 दुर्गानगर में 22 मार्च से कमजोर वर्ग के लिए भोजन वितरण व सफाई अभियान निरन्तर चलाया जा रहा है। भोजन के पैकेट बनाकर सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए घर-घर पहुंचाये जा रहे हैं।  
जागरूकता अभियान में वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा, अमित गुप्ता, भारत नन्दा, विनोद पाठक, सुखेन्द्र तोमर, दिनेश शर्मा, जनेश्वर त्यागी, गंगाराम पाल, रामदयाल यादव, लाल चंद, हंसराज आहूजा, सोनू पंडित, आशू आहूजा, गगन यादव, सौरभ तोमर, मनोज पाल, संजय पाल, प्रशांत पाल, विपिन शर्मा, प्रमोद गिरि ने जागरूकता अभियान में अपना सहयोग प्रदान किया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

हिंदी प्रोत्साहन समिति ने डॉक्टर विशाल गर्ग को किया सम्मानित

आम आदमी की भाषा है हिंदी-डा.विशाल गर्ग हरिद्वार, 8 मई। हिंदी प्रोत्साहन समिति के पदाधिकारियों डा.पंकज कौशिक, कुलभूषण शर्मा और हेमंत सिंह नेग...