करोना योद्धाओ का सम्मान और आभार

पुणे (महाराष्ट्र) में स्वामी अमलानंद महाराज की शिष्या एडवोकेट लक्ष्मी सिंह, ओजस्वी वत्स, राजन सिंह ने सफाई कर्मचारियों को वितरित किया राशन 


हरिद्वार 22 अप्रैल  (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) सेवा के क्षेत्र में हरिद्वार की अग्रणी संस्था श्री त्रिपुरा योग आश्रम ट्रस्ट की प्रेरणा से पुणे महाराष्ट्र में ब्रह्मलीन स्वामी अमलानंद जी महाराज की शिष्या एडवोकेट लक्ष्मी सिंह, ओजस्वी वत्स और राजन सिंह ने करोना के खिलाफ काम कररहे स्वच्छता योद्धाओ का सम्मान और आभार प्रकट करते हुए उन्हें आटा, दाल, चावल और भोजन पकाने की वस्तुऐ प्रदान की, लक्ष्मी सिंह ने बताया कि इसी प्रकार के सेवा कार्य हमारे द्वारे हरिद्वार मे 'गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट 'के माध्यम से चलाऐ जा रहे हैं जिसके अंतर्गत अब तक 50 परिवारो को एक सप्ताह का राशन वितरित किया जा चुका है। लाक डाउन के चलते अन्न दान का यह कार्य आगे भी जारी रहेगा।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रेस क्लब हरिद्वार में मनाई गई नारद जयंती

* राष्ट्र प्रेम सर्वोपरि,हर परिस्थिति में राष्ट्र के साथ खड़े रहे : डॉ. सुलेखा डंगवाल*  -नारद जयंती कार्यक्रम आयोजित हरिद्वार 18 म ...