हरिद्वार विधान सभा में बँटना शुरू हुआ बिना राशन कार्ड वालो को राशन


  • ऋषि कुल और विकास कालोनी में बिना राशन कार्ड वालो को दिया गया राशन 

  • मंडल मंत्री अवनिश जिंदल ने किया कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और पार्षद का आभार

  •  ऋषिकुल और विकास कॉलोनी में जिन लोगों के पास राशन कार्ड नही हैं , उनको माननीय मंत्री श्री मदन कौशिक जी के प्रयासों से  राशन की किट उपलब्ध करबाई गई | इसमें श्री मुकेश कौशिक ,पार्षद श्री ललित रावत , अमित शर्मा औऱ सारे अधिकारीयो का सहयोग भी सहरानीय है|  उक्त जानकारी भाजपा के मंडल मंत्री अवनिश जिंदल ने प्रदान करते हुए अपने विधायक और पार्षद का आभार प्रकट किया। 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

हिंदी प्रोत्साहन समिति ने डॉक्टर विशाल गर्ग को किया सम्मानित

आम आदमी की भाषा है हिंदी-डा.विशाल गर्ग हरिद्वार, 8 मई। हिंदी प्रोत्साहन समिति के पदाधिकारियों डा.पंकज कौशिक, कुलभूषण शर्मा और हेमंत सिंह नेग...