अभिनंदन अजीत डोभाल

#स्वदेशीसंदेश

...अभिनंदन! एक बार फिर से अजीत डोभाल आपका! 
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने एक बार फिर से एक शानदार उपलब्धि करते हुए भारत को एक और संकट से निकाला है।
सब सुन ही रहे हैं की दिल्ली के निजामुद्दीन में 13-14 मार्च से ही मुस्लिम तबलीगी अपना सम्मेलन कर रहे थे। और इसमें देश ही नहीं, दुनिया भर के 2000 से अधिक लोग इकट्ठा हुए थे। किंतु सब प्रकार की घोषणाएं, जनता कर्फ्यू, लॉक डाउन होने के बावजूद वह नहीं हटे। मूर्खता की हद है! ना केवल अपने को, बल्कि देश को भी एक बड़े संकट की तरफ उन्होंने धकेला!
जैसे ही इस बात की भनक लगी कि वहां इतनी भीड़ है  व करोना फैलने का पूरा खतरा है,तो 27-28 मार्च को ही दिल्ली पुलिस ने घेरा डाला और उन्हें तुरंत खाली करने को कहा किंतु उन पर मजहबी जुनून  हावी रहा और उन्होंने मरकज (बिल्डिंग) खाली करने से इंकार कर दिया।
 तब गृहमंत्री अमित शाह ने भारत के हमेशा से संकटमोचक अजीत डोभाल को यह काम सौंपा। 28-29 मार्च की रात्रि 2 बजे अजीत डोभाल निजामुद्दीन उसी मरकज बिल्डिंग में गए और साम-दाम-दंड-भेद की नीति का उपयोग करते हुए अगले दिन सबको खाली करने के लिए मना लिया। बाद में 6 प्रमुख लोगों पर एफ आई आर लगा दी गई, अलग बात है।
 किंत भारत माता को गर्व है, अपने इस पुत्र पर, जो चाहे दिल्ली दंगे हों, राम जन्मभूमि का विषय हो, धारा 370 टूटने पर कश्मीर घाटी में जाना हो, एयर स्ट्राइक की नीति बनानी हो,या पाकिस्तान को सबक सिखाना हो सब जगह पर खरे उतरते हैं हमारे अजीत डोभाल!
भारत को गर्व है, उन पर! इसलिए अभिनंदन..अभिनंदन! 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

रोटरी क्लब कनखल ने मनाया अपना स्थापना दिवस

धूमधाम से मनाया गया रोटरी क्लब कनखल का 31वां स्थापना दिवस समारोह जरूरतमंदों की मदद करना रोटरी का उद्देश्य-डा.विशाल गर्ग हरिद्वार...