स्वामी ओमवेश का संरक्षण गुरुकुल बचाओ संघर्ष समिति को

गुरु कुल बचाओ संघर्ष समिति को मिला स्वामी ओमवेश का संरक्षण
गुरुकुल बचाओ संघर्ष समिति बैठक में स्वामी ओमवेश पूर्व मंत्री (उत्तर प्रदेश सरकार) मांग की कि जिन लोगों ने गुरुकुल की भूमि पर मद्यपान करके जो पवित्रता नस्ट की है। उनके खिलाफ कार्यवाही हो।
मदन कौशिक पर्दे के पीछे से  गुरुकुल पर बार बार हमला करा रहे हैं। जिससे शिक्षण कार्य बाधित हो रहा है। संयोजक स्वामी यज्ञमुनि सरस्वती ने गुरुकुल पर हमला कराने वाले मदन कौशिक और उनके गुंडों की ग्रफ़्तारी होनी चाहिये । 
गुरुकुल बचाओ संघर्ष समिति को जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान अनिल आर्य ने स्वंय उपस्थित होकर समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि मदन कौशिक की बर्खास्ती जब तक नहीं होगी तब तक आंदोलन चलता रहेगा। क्यूँकि वह सत्ता का दुरूपयोग कर गंदी राजनीति कर रहे हैं। सहारनपुर में भी गुरुकुल बचाओ आंदोलन को चलाया जायेगा। 
भारतीय किसान यूनियन ने भी अपना समर्थन समिति को दिया। 
इस दौरान स्वामी यज्ञमुनि, स्वामी विश्वानंद, स्वामी सुचेतनानंद सरस्वती,अशोक आर्य, भरत सिंह, जसविंदर् आर्य, विजयपाल सिंह, अवनीश कुमार आर्य, डा ० वीरेंद्र पंवार, अभिमन्नु राना,अंकित आर्य करण सिंह आदि मुख्य रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

जगद्गुरु आद्य शंकराचार्य भगवान की मनाई गई जयंती

संत समाज के पावन सानिध्य में मनाई गई जगदगुरु आद्य शंकराचार्य जयंती  शंकराचार्य चौक पर श्री विग्रह पूजन के साथ प्रारंभ हुआ जयंती समारोह  हरिह...