दिल्ली की हार से सबक

दिल्ली के चुनाव के सबक


दिल्ली चुनाव में भाजपा 
8 सीट पर 100 से कम वोट से,
19 सीट पर 1000 से कम वोट से  
और 9 सीट पर 2000 से कम वोट से हारी है. मन बहलानेे के लिए यह  बहाना अच्छा है 


लेकिन हारी तो है. 


चुनाव के सबक़: 
१. राज्य के चुनाव राज्य के मुद्दों पर होते हैं.
२. राज्य में मज़बूत नेतृत्व ज़रूरी है.
३. समाज का एक बड़ा वर्ग सीधा लाभ चाहता है, देश और समाज   के हित की बातें उसे कम समझ में आती हैं. 
४. हिंदू मुस्लिमों जैसे नहीं हैं. 
५. नेता को मुस्लिमों का हर हाल में पक्ष लेना चाहिए. हिंदू होने का ढोंग भी हिंदुओं को खुश करने के लिए काफ़ी है.
६. कांग्रेस अपने अस्तित्व को दांव पर लगाकर भी भाजपा को हराने की कोशिश करती रहेगी.
७. अधिकांश लोग जीत (चाहे किसी की हो) पर ताली बजाकर और हार (चाहे किसी की हो) पर गाली देकर खुश हो लेते हैं. वे सिर्फ़ तमाशबीन होते हैं.


No comments:

Post a Comment

Featured Post

जगद्गुरु आद्य शंकराचार्य भगवान की मनाई गई जयंती

संत समाज के पावन सानिध्य में मनाई गई जगदगुरु आद्य शंकराचार्य जयंती  शंकराचार्य चौक पर श्री विग्रह पूजन के साथ प्रारंभ हुआ जयंती समारोह  हरिह...