संत मंडल आश्रम में निःशुल्क मैडिकल कैम्प

संत मंडल आश्रम में निःशुल्क मैडिकल कैम्प 11से 15 फरवरी तक होगा आयोजन:-महंत राम मुनि 
हरिद्वार 10 फरवरी  हरिद्वार के पूर्व विधायक और संत मंडल आश्रम के ब्रह्मलीन संस्थापक स्वामी जगदीश मुनि की पुण्यतिथि के अवसर पर 11से 15 फरवरी तक निशुल्क मैडिकल कैम्प का आयोजन किया जाऐगा जिसमे आयुर्वेदिक,एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति से शिविर में आने वाले मरीजो का निःशुल्क इलाज किया जाऐगा, उक्त जानकारी संत मंडल आश्रम के वर्तमान परमाध्यक्ष महंत स्वामी राम मुनि ने प्रदान की उन्हों ने बताया कि हिसार हरियाणा के प्रसिद्धि आयुर्वेदिक,एक्यूप्रेशर चिकित्सक डा0 के के वर्मा अपने प्रशिक्षित पेरामैडिकल स्टाफ के साथ 11से 15 फरवरी तक कमर दर्द, स्लिप डिस्क, सायटिका, थायराईड आदि रोगो की जांच और चिकित्सा करेंगे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

वरिष्ठ भाजपा नेता मथुरादत जोशी ने की पत्रकार वार्ता

हरिद्वार 29अप्रैल प्रेस क्लब हरिद्वार में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें प्रेस को संबोधित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता...