राम नाम की महिमा

*"" राम नाम की महिमा ""*🌺🌺🌺🌺🌺


 एक फ़क़ीर जो एक शहर के बस स्टैंड के पास एक वृक्ष की छाया में माला फेर रहा था तो एक अंग्रेज बस से उतरा बाबा के पास जाकर बोला ये आपके हाथ में क्या है बाबा ने अंग्रेज के कंधे में बन्दुक टांगी हुयी थी बाबा बोले ये क्या है अंग्रेज ने कहा ये मेरा हथियार है बाबा बोले ये मेरा हथियार है अंग्रेज बोला ये आपको किसने दिया बाबा बोले बन्दुक किसने दी आपको अंग्रेज बोला मेरी अंग्रेज सरकार ने दी तो बाबा ने कहा ये मेरी सरकार ने मुझे दिया अंग्रेज बोला ये क्या काम करती है बाबा बोले तेरा हथियार क्या काम करता है तो अंग्रेज ने ऊपर बैठे पक्षी को गोली मारी और तड़पता गिर गया बोला ये काम करता है मेरा हथियार बाबा ने उसी पक्षी पे माला लगायी और राम कहा वो पक्षी उड़ कर अपने स्थान पर बैठ गया बाबा बोले मेरा हथियार ये काम करता है वो अंग्रेज भी *राम नाम की दीक्षा ले राम नाम में रंग गया|*🌹शुभ  प्रभात 🌹
जय श्री राम 🙏🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺💐महामंडलेश्वर स्वामी विनय स्वरूपानंद सरस्वती। सान्ताक्रुज,मुम्बई। 💐


No comments:

Post a Comment

Featured Post

वरिष्ठ भाजपा नेता मथुरादत जोशी ने की पत्रकार वार्ता

हरिद्वार 29अप्रैल प्रेस क्लब हरिद्वार में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें प्रेस को संबोधित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता...