गजल


  • गजल(  ताज से अच्छी क्या मौहब्बत की निशानी होगी )


खत्म अब तो सब कहानी होगी।
मौत के घर आगवानी होगी।।


साफ तुमको सब बतानी होगी।
बात जो भी दरमियानी होगी।।


चादरों के साथ इन पांवों की।
और कितनी खींचतानी होगी।। 


रात भर जो सो न पाई कल भी।
आपकी सचमुच दिवानी होगी।।


बाग सारा रौंद डाला उसने।
किस तरह अब बागवानी होगी।।


लीडरों की फौज फिर आएगी।
अब तो बस नौहाख्वानी होगी।।


ताज से अच्छी कहीं दुन्या में।
क्या मुहब्बत की निशानी होगी।।


दर्द गढ़वाली, देहरादून 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

वरिष्ठ भाजपा नेता मथुरादत जोशी ने की पत्रकार वार्ता

हरिद्वार 29अप्रैल प्रेस क्लब हरिद्वार में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें प्रेस को संबोधित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता...