कविता

'मै ही सब हूँ मत कर अभिमान



मैं' ही करता हूं सबकुछ
मत पालिए यह अभिमान
करने वाला तो कोई ओर है
उसी के बारे में तू अब जान
इस सृष्टि का रचियता  वह
नही उसको कोई अभिमान
करता सबकुछ वही तो है
मुफ्त में पाते हम सम्मान
निमित्त बनकर सेवा करो
सभी कार्य उसका जान
'मैं'पन स्वयं दूर हो जाएगा
सफलता अपनी निश्चित जान।
----श्रीगोपाल नारसन


No comments:

Post a Comment

Featured Post

वरिष्ठ भाजपा नेता मथुरादत जोशी ने की पत्रकार वार्ता

हरिद्वार 29अप्रैल प्रेस क्लब हरिद्वार में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें प्रेस को संबोधित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता...