कविता

सच्चा प्रेम


बसंत के इस मौसम में
बहती है प्रेम की धारा
प्रपोज डे से शुरू होता
प्रेम पर्व यह प्यारा
कोई रोज़ डे मना रहा
कोई चॉकलेट डे बता रहा
संत वेलेंटाइन के नाम पर
युवा प्रेम उत्सव छा रहा
प्रेम किससे,कब, कैसे करें
यह भी हमें जानना होगा
सच्चा प्रेम मन मे अगर हो
ईश्वर से भी मिलना होगा।
---श्रीगोपाल नारसन


No comments:

Post a Comment

Featured Post

आरएसएस कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार में पहलगाम के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

* आरएसएस ने दी पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धाजंलि*  हरिद्वार 26 अप्रैल  पहलगाम आतंकवादी हमले पर शोक व्यक्त करते हुए, राष...