जरा विचार करें

भारत की दयनिय दशा


एक गाय सुखपूर्वक गौशाला में रहती थी 
एक दिन बहुत जोरो की बारिश हो रही थी
और रात में एक भीगता हुआ कुत्ता आया
उसने गाय से पूछा
ए गाय माता, क्या हम आपकी गौशाला में आ जायें
एक कोने में पड़े रहेंगे।
गाय ने कुत्ते को शरण दे दी।
पीछे पीछे एक सांप आता है और शरण मांगता है
तो कुत्ता बीच में बोलता है कि हाँ हाँ आजाओ बहुत जगह है यहां पर
हालांकि की गाय को बुरा लगता है पर स्वभाववश वो शांत रहती है।
समय बीतने के साथ इसी तरह से बिच्छू सुअर गधा भी गौशाला में शरण ले लेते हैं
संख्या अधिक हो जाने से सबको कष्ट होने लगा 
गाय फिर भी चुप रहती।
एक रात सारे शरणार्थी जानवर मिल कर फैसला करते हैं कि सबसे ज्यादा जगह तो ये गाय ही घेरे है तो क्यों न इस गाय को ही भगा दें।
और दूसरे दिन ही सब जानवर  मिलकर गाय को गौशाला से बाहर करने में लग जाते हैं।


*"भारत का हाल भी कुछ उसी गौशाला जैसा है, समझदारों के लिए इशारा काफी है।"*


No comments:

Post a Comment

Featured Post

जगद्गुरु आद्य शंकराचार्य भगवान की मनाई गई जयंती

संत समाज के पावन सानिध्य में मनाई गई जगदगुरु आद्य शंकराचार्य जयंती  शंकराचार्य चौक पर श्री विग्रह पूजन के साथ प्रारंभ हुआ जयंती समारोह  हरिह...