आर्यसमाजीयो ने गुरुकुल महाविद्यालय को बचाने के लिए भरी हुँकार
गुरुकुल बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले आर्य समाज एवं धार्मिक सामाजिक संगठनों ने जिलाधिकारी को गुरुकुल पर बार-बार हो रहे कब्जे का प्रयास कर रहे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार आज गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर के परिसर में आर्यजनों के साथ विभिन्न सामाजिक एवं अन्य धार्मिक संगठनों के लोग गुरुकुल बचाव समिति को अपना सहयोग देने के लिए पहुंचे। ज्ञापन के लिए जाने से पूर्व गुरुकुल महाविद्यालय परिसर में हुई सभा में बोलते सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान स्वामी आर्यवेश जी ने सभी आर्य समाजों की ओर से कहा कि जो अपराधी तत्व मदन कौशिक के संरक्षण में गुरुकुल महाविद्यालय पर बार-बार कब्जे का प्रयास कर रहे हैं उनको आर्य समाज किसी भी कीमत पर गुरुकुल में घुसने नहीं देगा उन्होंने कहा की जिन लोगों का आर्य समाज से कोई लेना देना नहीं है वह आर्य समाज के कार्य में दखल ना दें नहीं तो परिणाम विपरीत होंगे उन्होंने सरकार से मांग की तत्काल प्रभाव से यदि मदन कौशिक को कैबिनेट मंत्री पद से हटाकर सीबीआई जांच ना कराई गई तो आर्य समाज संपूर्ण भारत में आंदोलन चलाएगा किसी भी कीमत पर गुरुकुल की भूमि पर कब्जा नहीं करने दिया जाएगा। *उन्होंने कहा कि यदि 10 दिन के अंदर अंदर सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो आंदोलन को और विस्तृत रूप दिया जाएगा जंतर मंतर पर भी आंदोलन प्रदर्शन किए जाएंगे साथ ही विधानसभा इत्यादि का भी घेराव किया जाएगा ।*
योग गुरु कर्मवीर जी महाराज ने कहा गुरुकुल से देश को दिशा मिलती है और जो सरकार वैदिक शिक्षा प्रणाली अर्थात गुरुकुल को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है उसी सरकार के मंत्री गुरुकुल की भूमि को खुर्द वोट करने में लगे हुए हैं जिससे सरकार के प्रतिष्ठा पर प्रश्न चिन्ह लगता है सरकार को चाहिए कि ऐसे मंत्री को बर्खास्त करें उन्होंने मांग की कि यदि ऐसा नहीं होता है तो भाजपा की छवि खराब होगी ।
साध्वी प्राची दीदी ने कहा कि गुरुकुल से संस्कार मिलते हैं इसलिए गुरुकुल को संस्कारों की जननी कहा जाता है और जननी को किसी भी कीमत पर नष्ट नहीं होने दिया जाएगा मदन कौशिक सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं उन्हें चाहिए कि वह राजनीति करें आर्य समाज को अपना कार्य करने दें उन्होंने आगे कहा कि मदन कौशिक का कार्य जनता की सेवा करना है वह आर्य समाज के कार्यों में दखल ना दें सुधारने की नसीहत देते हुए कहा कि यदि वह नहीं सुधारते हैं तो उन्हें बहुत नुकसान हो सकता है प्रोफेसर रासा सिंह रावत पूर्व सांसद राजस्थान ने कहा कि संपूर्ण विश्व में गुरुकुल ही मात्र ऐसी संस्थाएं हैं । जिनसे संस्कारों की शिक्षा मिलती है और इन पर कब्जे करना और बंद करना सरकार के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक द्वारा अनैतिक कृत्य है जिसे किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जाएगा वह भू माफियाओं के संरक्षक हैं और समय-समय पर वह ऐसे कार्य में संलिप्त भी पाए गए हैं उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि गुरुकुल की तरह सेवर अपना ध्यान हटा लें नहीं तो परिणाम विपरीत होंगे ।
रैली में आर्य कन्या गुरुकुल नजीबाबाद की छात्राएं, आर्य निर्मात्री सभा, आर्यवीर दल, क्षत्रीय आर्य सभा,समेत अनेकों प्रांतों से लोगो ने आकर अपने विचार रखे। तथा संम्लित हुए ।
इस दौरान स्वामी प्रवनानंद गुरुकुल पौंधा देहरादून,स्वामी संपूर्णानंद हरियाणा ,गोविंद भंडारी प्रधान आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तराखण्ड , आनंद कुमार यह यज्ञमुनी, स्वामी सुचेतनानंद, स्वामी विश्वानंद,बलवंत चौहान मुख्य अधिष्ठाता, स्वामी अखिलानंद स्वामी गाजियाबाद, शांतानंद सरस्वती दया कृष्ण कंडपाल विरजानंद एडवोकेट स्वामी मेघानंद स्वामी मुनेश्वरानंद, अंकित आर्य एडवोकेट,आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Subscribe To
आर्यसमाजीयो ने निकाली मदन कौशिक के खिलाफ रैली
Featured Post
जगद्गुरु आद्य शंकराचार्य भगवान की मनाई गई जयंती
संत समाज के पावन सानिध्य में मनाई गई जगदगुरु आद्य शंकराचार्य जयंती शंकराचार्य चौक पर श्री विग्रह पूजन के साथ प्रारंभ हुआ जयंती समारोह हरिह...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
#casualLeaveApplication
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
घीसा संत की वाणी जीता कूं तो गम नहीं, ना कुछ मोल न तोल । शरणै आये दास कूं, सुनो घीसा राम के बोल ॥८२॥ जीता घीसा राम का, ज्यूं मेहन्दी का पात...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
No comments:
Post a Comment