शिक्षित छात्रों से होता है देश का भविष्य बेहतर: अनिरूद्ध भाटी
👉 सर्व सेवा संगठन के संयोजन में फोर्टिज फाउंडेशन ने बच्चों को प्रदान किये नजर के चश्में
हरिद्वार, 22 जनवरी। सर्व सेवा संगठन के संयोजन में फोर्टिज फाउंडेशन की मेडिकल टीम के सहयोग से राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वजीरावादी, खडख़ड़ी हरिद्वार की छात्राआंे की नेत्र जांच कर उन्हें नजर के चश्में वितरित किये गए ।
इस अवसर पर चश्मा वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम पार्षद अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि बालिकाएं दो घरों की ज्योति होती हैं और इनके नेत्रों की ज्योत ओझल न हो वह सुरक्षित होकर परिवार व समाज की बेहतरी के लिए काम आये, इसके लिए समिति द्वारा किया गया यह प्रयास अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के लिए उनकी आंखें अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं उन्हें सुरक्षित रखने के लिए मोबाईल व टीवी के स्थान पर खेलकूद में ध्यान देना चाहिए। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि शिक्षित छात्रों से देश का भविष्य बेहतर होता है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान से समूचे देश में बेटियों की शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी है। सर्व सेवा संगठन व फोर्टिज फाउंडेशन इस कार्य के लिए साधुवाद के पात्र हैं।
सर्व सेवा संगठन के अध्यक्ष आशीष जैन ने कहा कि उनका संगठन निरन्तर सरकारी स्कूलों में बच्चों के शिक्षा स्तर व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए अभियान चलाता है। उसी कड़ी में फोर्टिज फाउंडेशन की चिकित्सा टीम ने छात्राओं के नेत्रों की जांच कर उन्हें नजर के चश्मे उपलब्ध कराये हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्य दीपा गुप्ता ने छात्राओं की ओर से अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार के साथ समाज व सामाजिक संगठनों के सहयोग से ही सरकारी शिक्षण संस्थाओं की दशा सुधर सकती है।
भूपतवाला व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सूर्यकान्त शर्मा ने आगामी गणतंत्र दिवस सहित परीक्षाओं के लिए भी बच्चों को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर भीमगोडा-खड़खड़ी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विकास शर्मा, महामंत्री गौरव सचदेवा, कोषाध्यक्ष बलकेश राजोरिया, मां गंगा भागीरथी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सूर्यकांत शर्मा, महामंत्री धीरज झा, दीपक मेहता, पूरण पांडेय, देव माहेश्वरी, आदर्श पांडेय, विद्यालय की प्रधानाचार्या दीपा गुप्ता, सर्व सेवा संगठन के अध्यक्ष आशीष जैन, तनुज माहेश्वरी, सचिन माहोर, ऋषभकान्त गिरि, विक्की प्रजापति, आदर्श पाण्डेय, भारत नन्दा, हरिमोहन भारद्वाज, अमित गुप्ता, नीरज शर्मा समेत विद्यालयी की शिक्षिका व छात्राएं उपस्थित रही।स
No comments:
Post a Comment