मतदान करने की शपथ दिलवाई
जमाल पुर कँला। 25 जनवरी। मतदाता दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत जमालपुर कलाँ के पंचायत घर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एस. एस. धमान्दा खण्ड विकास अधिकारी, टी. आर. मलेठा अपर समाज कल्याण अधिकारी, विनोद प्रसाद मिश्रा व अमित कुमार ग्रा. वि. अधिकारी, अमनदीप कौर ग्रा. पं. वि. अधिकारी, सुशील राजराणा ग्राम प्रधान, जगवीर सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य, जावेद हसन ग्रा. पं. सदस्य, साहब राजाराम स. कृषि अधिकारी, डा. वैशाली रावत स्वास्थ्य विभाग, रीता रावत व प्रीति गोला स्वास्थ्य विभाग व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम मे सभी को देश हित मे मतदान करने की सपथ दिलाई गई और सरकार की ओर से चल रही योजनाओं की जानकारी लोगों दी व उन की समस्या सुनी गई।
No comments:
Post a Comment