बी बी सी लंदन के मार्क टुली की बात ध्यान से पढे
बीबीसी के विख्यात पत्रकार मार्क टुली ने बयान दिया है, कि "मोदी इस देश के उस बरगद को उखाड़ कर गिरा रहे हैं,जिसमें विषैले कीड़े लगे हुए हैं!इसके लिए उन्हे लगातार महासंघर्ष करना होगा!"
मोदी ने देश मे छुपे सारे जहरीले नागों के बिल में एक साथ हाथ डाल दिया है,ये नाग फुफकार रहे हैं, कांग्रेस, वामपंथ, जेहादी, नक्सली, मिशनरी सहित हर तरह के नागों को कांग्रेस ने अपने पास छुपाए रखा था भारत भूमि को बर्बाद करने के लिए,वो तो अच्छा हुआ कि मोदी सत्ता में आ गये और इन जहरीले नागों से देश को परिचित और सतर्क कर इन्हें बेनकाब कर दिया, वरना ये जहरीले नाग आने वाले समय में इस भारत भूमि और हिन्दूओं को निगल जाते और हमारी आनेवाली पीढ़ियों के पास सिवाय रोने बिलखने को कुछ नही बचता।
मोदी को बहुत संघर्ष करना होगा और मोदी संघर्ष कर भी लेगा, पर देश वासियों को खासकरहिन्दुओं को मोदी के साथ डटकर खड़ा रहना होगा,क्योंकि मोदी ने ये जंग हमारे बच्चों और भारत के भविष्य के लिए छेड़ी हुई है।
जय हिन्द।🇮🇳🇮🇳🚩🚩
No comments:
Post a Comment