कविता

डा0 सुशील त्यागी  की नेता जी को समर्पित कविता 


 


पूर्ण हों प्रयास सभी ,प्यास न किसी की रहे ,
सुधा- वृष्टि कर हर ! क्षुधा  हर  दीजिए।
  ज्ञान का प्रकाश मम ,मानस में होवे सदा,
 उर में पुनीत भावनाएं भर दीजिए ।
बच्चा -बच्चा नेताजी सुभाषचंद्र बोस होवे,
 ऐसी नव -सृष्टि प्रभो! अब कर दीजिए ।
वाणी में मिठास लेखनी का हो विकास सदा ,
काव्य हो 'अमित 'प्रभो! ऐसा वर दीजिए।।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

सेवा भारती ने किया जन्माष्टमी के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

* पंच प्रण से पंच परिवर्तन के द्वारा होगा राष्ट्रीय पुनरुत्थान : ललित शंकर*  -सेवा भारती हरिद्वार ने आयोजित किया कार्यक्रम हरिद्वार 18 अगस्त...