आयुष्मान गोल्डन कार्ड बऩवाऐ

विकास कालोनी उत्थान समिति ट्रस्ट ने बनवाऐ आयुष्मान गोल्डन कार्ड 


विकास कालोनी में दो दिनों में बने112 कार्ड


हरिद्वार 3 जनवरी  विकास कालोनी उत्थान समिति ट्रस्ट ने कालोनी वासियों के लिए आयुष्मान गोल्डन कार्ड बऩवाने के लिए शिविर का आयोजन किया दो दिवसीय शिविर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आई स्वास्थ्य कर्मचारी आशा निर्मला गुप्ता ने अपने सहयोगी के साथ दो दिनों में 112 लोगों के  आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाऐ। विकास कालोनी उत्थान समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष अरूण त्यागी,सचिव अवनिश कुमार जिंदल, ने  आने वालो को आयुष्मान गोल्डन कार्ड के  लाभ बताते हुए  भारत सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हुए जनता से इस योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया। शिविर में अशोक मेहता, जंग बहादुर, विशाल सैनी, डा0 श्री राम वर्मा, सुंदर सिंह रावत, हरीश भट्ट आदि ने सहयोग प्रदान किया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रेस क्लब हरिद्वार में मनाई गई नारद जयंती

* राष्ट्र प्रेम सर्वोपरि,हर परिस्थिति में राष्ट्र के साथ खड़े रहे : डॉ. सुलेखा डंगवाल*  -नारद जयंती कार्यक्रम आयोजित हरिद्वार 18 म ...