कलश यात्रा गुरुवार

श्री रामचरित मानस कथा महायज्ञ कलश यात्रा के साथ गुरुवार से हो रहा है प्रारंभ 
गोविंद घाट से कलश यात्रा कथा स्थल खूबसूरत कम्पाउण्ड के लिए करेगी प्रस्थान
हरिद्वार 4दिसंबर  विश्व शान्ति और जन कल्याण के लिए अयोजित श्री रामचरित मानस कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ गुरुवार से होने जा रहा है। कथा के मुख्य संयोजक अनिल कुमार 'कुमार ' ने बताया कि कल( आज) प्रातः 10 बजे अवधूत मंडल आश्रम में समस्त आयोजक और कलश यात्रा में शामिल महिलाऐ एकत्र होगे और गोविंद घाट जाऐगे, गोविंद घाट से गंगा जल कलशो में भर कर इक्कीस सौ महिलाऐ शोभा यात्रा के साथ मंगल कलशो को लेकर कथा स्थल खूबसूरत कम्पाउण्ड पहुँचेगी और नौ दिवसीय कथा का शुभारंभ होगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा ने बताया कि कथा का आयोजन 13 दिसंबर तक होगा और 14 दिसंबर को कथा कि।     
 पूर्णाहुति, यज्ञ और महाप्रसाद का आयोजन होगा।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

जगद्गुरु आद्य शंकराचार्य भगवान की मनाई गई जयंती

संत समाज के पावन सानिध्य में मनाई गई जगदगुरु आद्य शंकराचार्य जयंती  शंकराचार्य चौक पर श्री विग्रह पूजन के साथ प्रारंभ हुआ जयंती समारोह  हरिह...