गजल(दर्द गढ़वाली)

गजल
रोज तुम वादा करो हो।
फिर मुकर जाया करो हो।।


यार तुमसे क्या शिकायत।
जो करो अच्छा करो हो।।


तीर सा गड़ जाए दिल में ।
इस तरह देखा करो हो।।


दो घड़ी तो प्यार कर लो।
वक्त क्यों जाया करो हो।।


फूल लब से हैं बरसते।
आप जब बोला करो हो।।


रात जैसा लग रहा दिन।
जुल्फ यूं खोला करो हो।।


मन में है जो बोल देते।
लफ्ज क्यों तोला करो हो।।


दर्द गढ़वाली, देहरादून 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

समाज के प्रति सेवा और सहयोग ही है रोटरी क्लब का संकल्प:- डा विशाल गर्ग

रोटरी क्लब कनखल ने पंतजलि योगधाम में किया छात्रों को भोजन वितरण उत्तरदायित्व के साथ समर्पण का प्रतीक है समाजसेवा-डा.विशाल गर्ग ह...