अंकिता कोठियाल ने किया रूस में भारत का प्रतिनिधित्व


  • एन वाई के की जिला समन्वयक अंकिता कोठियाल ने रूस में किया भारत का प्रतिनिधित्व

  •  

  • अंतरराष्ट्रीय वॉलिंटियर फोरम का रूस के शोची शहर में हुआ आयोजन-

  •  

  • भारत से चार प्रतिभागियों मैं से अंकिता कोठियाल ने किया उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व

  •  

  • हरिद्वार 9 दिसंबर भारत सरकार के युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय की स्वायत्तशासी संस्था नेहरू युवा केंद्र की जिला समन्वयक अंकिता कोठियाल ने रूस के शोची शहर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वॉलिंटियर फोरम 2019 के आयोजन में देश का प्रतिनिधित्व किया इस आयोजन में पूरे विश्व से 500 लोगों ने प्रतिभाग किया जिनमें से 4 प्रतिभागी भारतीय से रहे और अंकिता कोठियाल ने उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर सम्मान पाया इस आयोजन में विभिन्न देशों चुने हुए प्रतिभागियों ने अपने देश अपने राज्य की संस्कृति और युवाओं के लिए किए जा रहे कार्यों को मंच के सम्मुख रखा हरिद्वार जिले में नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा युवाओं को के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं उन कार्यक्रमों की जानकारी भी विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के सामने रखें रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने शोची शहर में आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में आए हुए विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों कास्वागत किया जनपद हरिद्वार के नेहरू युवा केंद्र की समन्वयक अंकिता कोठियाल ने अपने भाषण में भारत सरकार के स्वच्छभारत मिशन ,फिट इंडिया ,प्लॉगइन रन ,सिंगल यूज प्लास्टिक बैन,सेव गर्ल चाईल्डआदि कार्यक्रमों की जानकारी और नेहरू युवा केंद्र के वॉलिंटियर्स का इनयोजनाओं में योगदान विषय पर जानकारी प्रदान की यह आयोजन 2 दिसंबर से 6 दिसंबर तक आयोजित किया गया ।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दी सड़क सुरक्षा की जानकारी

लंढौरा रुड़की 19 मई  राजकीय प्राथमिक विद्यालय लढौरा  विकासखंड नरसन के अंतर्गतरा लीगल वॉलिंटियर्स संजीव कुमार सैनी ने सचिव महोदय जिला विधिक स...