ऋषि कुल परिवार ने मनाई पटेल जयंती

 ऋषि कुल आयुर्वेदिक कालेज में मनाई गई सरदार पटेल की जयन्ती 


हरिद्वार 31अक्टूबर  ऋषि कुल आयुर्वेदिक कालेज में परिसर निदेशक डा0 अनूप कुमार गक्कड के  संयोजन में सरदार पटेल की जयन्ती उत्साह के साथ मनाई गई। ऋषि कुल परिवार ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यापर्ण किया तथा छात्र -छात्राओं ने रन फोर यूनिटी कार्यक्रम में दौड में हिस्सा लिया।डा0 ओ पी सिंह, अरूण कुमार, नरेश चौधरी, डी सी सिंह, शोभित, गुन्जन शर्मा, रेणु प्रसाद  सहित चिकत्सको ने छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया


No comments:

Post a Comment

Featured Post

वरिष्ठ भाजपा नेता मथुरादत जोशी ने की पत्रकार वार्ता

हरिद्वार 29अप्रैल प्रेस क्लब हरिद्वार में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें प्रेस को संबोधित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता...