आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर ने किया मेधाव छात्र , छात्राओं को सम्मानित

लक्सर/ पूरनपुर)/ मिर्जापुर 1 जुलाई आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर के पुरोहित स्वामी नरेंद्र देव जी के सानिध्य में  30 जून सोमवार को गांव मिर्जापुर सादात लक्सर हरिद्वार 
में बेटी दीपा आर्य पिता पवन कुमार , शिखा आर्य और वैभव आर्य यह दोनों बेटियां
 "श्रीमद दयानंद कन्या गुरुकुल महाविद्यालय चोटीपुरा अमरोहा उत्तर प्रदेश"में अध्यनरत है जो वर्ष में एक बार घर आती है इन बच्चों के जन्म दिवस के उपलक्ष में एक सम्मान सभा का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य गांव नियामतपुर मिर्जापुर पूरनपुर  सभी हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट पास एवं मेधावी छात्रों को गांव एवं क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों द्वारा सम्मानित किया गया और सभी बच्चों का मनोबल बढ़ाया गया और दिशा निर्देश दिए गए गुरुजनों एवं विद्वानों द्वारा जीवन जीने की कला बताई गई एवं मार्गदर्शन किया गया जिसमें  सभी को धार्मिक साहित्य "वैदिक सिद्धांत "
नामक पुस्तक और एक मेडल से सम्मानित किया गया हमारे मुख्य अतिथि एवं मुख्य व्यक्तित्व मौजूद रहे स्वामी सुरेंद्रानंद जी "नगर पालिका अध्यक्ष लक्सर भाई संजीव कुमार उर्फ( नीटू)" हमारे बड़े भाई श्री आलोक कुमार मास्टर जी आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर के प्रधान डॉक्टर सतीश कुमार जी श्री अजब सिंह आर्य जी मास्टर प्रमोद कुमार जी मास्टर बबलू अधाना जी एडवोकेट श्री पवन सिंह खेड़ी कला एडवोकेट श्रीमान प्रदीप सिंह जी लालचंदवाला हमारे युवा भाजपा के मंडल अध्यक्ष खानपुर मंडल श्री भगत सिंह जी श्री समर सिंह सैनी जी भाई पिंटू राय चौधरी संदीप कुमार जी आकोढा कला श्रीमान त्यागी जी हमारे बड़े भाई सहदीप कुमार जी मास्टर सुनील कुमार जी भाई विनेश कुमार जी श्री राजवीर सिंह जी भाई धर्मेंद्र कुमार जी श्री मांगेराम की श्री बनवारी लाल जी श्री प्रमोद कुमार जी श्री विजेंद्र कुमार जी सबल सिंह आर्य जी चौधरी ज्ञानचंद जी अर्जुन सिंह जितेंद्र कुमार अनुज कुमार और हमारे गांव के लगभग 50 से 55 मेधावी पास सभी छात्र-छात्राएं एवं अन्य महानुभाव जो कार्यक्रम में सम्मिलित थे सभी का सम्मान किया गया एवं सभी मुख्य अतिथियों को "ओम का पटका "का पहनाकर एवं "सत्यार्थ प्रकाश" पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया सभी बच्चों को जीवन में सकारात्मकता कितनी आवश्यक है यह है बताया गया और गुरुजनों द्वारा सभी का मार्गदर्शन किया गया ताकि जीवन में आने वाली कठिनाइयों को बच्चे आसानी से पार कर सके हम सभी के उज्जवल भविष्य की ईश्वर से प्रार्थना करते है ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

समाज के प्रति सेवा और सहयोग ही है रोटरी क्लब का संकल्प:- डा विशाल गर्ग

रोटरी क्लब कनखल ने पंतजलि योगधाम में किया छात्रों को भोजन वितरण उत्तरदायित्व के साथ समर्पण का प्रतीक है समाजसेवा-डा.विशाल गर्ग ह...