हरिद्वार भाजपा जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने किया ध्वजारोहण

हरिद्वार 15 अगस्त  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय हरिद्वार पर जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा के द्वारा झंडारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
 इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको जानकारी है कि देश के वीर बलिदानीयो के बलिदान एवं तपस्या के बाद हमें 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली थी।
इन्हीं बलिदानियों के बलिदान स्वरूप पूरा देश एक हुआ और शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति देकर संपूर्ण देश में आजादी की एक अलग जगाने का काम किया जिससे देश को आजादी मिली।
आज हम सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हैं।
पार्टी के सिद्धांतों के अनुसार हमें देश को प्रथम, पार्टी को द्वितीय एवं स्वयं को तृतीय वरीयता देनी चाहिए तथा देश की अखंडता एवं सौहार्द को बनाए रखने के लिए हर स्तर पर प्रयासरत रहना चाहिए ।
हम सब मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2047 तक लिए गए विकसित भारत के संकल्प एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के संकल्प को साकार करने मे अपना योगदान देंगे।
 देशवासियों को देश की एकता अखंडता बनाए रखने के लिए जागरूक करेगे एवं पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता आज इस अवसर पर शपथ लें की उनके द्वारा देश व समाज हित में हो रहे कार्यों में अपना योगदान अवश्य दें। 
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष संदीप गोयल जिला महामंत्री आशु चौधरी जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा नकली राम सैनी मोहित वर्मा रीता चमोली रेनू शर्मा रजनी वर्मा मनु रावत नीपेंद्र चौधरी विपिन शर्मा ओ पी सिंह  राजन मेहता वरुण चौहान नागेंद्र राणा सतीश कुमार वीरेंद्र कुमार अरविंद कुशवाहा वासु पाराशर अनुज त्यागी संदीप शर्मा कमल प्रधान देवेश वर्मा नीतीश वालिया आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

रोटरी क्लब रानीपुर ने प्राथमिक विद्यालय कनखल में मनाया स्वतंत्रता दिवस

हरिद्वार 15 अगस्त रोटरी क्लब रानीपुर द्वारा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब रानीपुर द्व...