केंद्र और धामी सरकार की नीतियों से खुशी का परिणाम है निर्विरोध बोर्ड: स्वामी यतीश्वरानंद
— निर्विरोध निर्वाचित हुए भाजपा के चेयरमैन का भव्य स्वागत करते हुए जताई किसान हित में काम करने की उम्मीद
हरिद्वार 5 जुलाई ज्वालापुर गन्ना समिति की निर्विरोध निर्वाचित हुई भाजपा की चेयरमैन ममता देवी और वाइस चेयरमैन विशेष चौहान का वेद मंदिर आश्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में भव्य स्वागत हुआ। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त चेयरमैन और डायरेक्टर किसानों के हित में काम करेंगे।
शनिवार को भाजपा की ओर से घोषित प्रत्याशी ममता चौहान और वाइस चेयरमैन पर विशेष चौहान ने नामांकन किया। लेकिन अन्य प्रत्याशी द्वारा नामांकन न किए जाने पर चेयरमैन पद पर ममता देवी और वाइस चेयरमैन पद पर विशेष चौहान को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। निर्वाचित होने पर चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के साथ सभी डायरेक्टर वेद मंदिर आश्रम पहुंचे। जहां पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि केंद्र और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में किसानों को फसल उगाने के लिए बीज, कीटनाशक, उपकरणों पर सब्सिडी के साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि देकर मजबूत करने का काम किया है। आज किसानों ने भाजपा के चेयरमैन बनाकर साबित कर दिया है कि किसान केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों से खुश है। उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित चेयरमैन के साथ समस्त बॉडी किसानों के हित में काम करेगी। गन्ना फसल का आकलन कराने के साथ समय पर तोल केंद्र और गन्ना पर्चियां जारी कराने का काम करेगी। उन्होंने सभी को बधाई दी। दर्जाधारी मंत्री डॉ जयपाल सिंह चौहान ने किसान हित में काम करने को कहा।
इस मौके पर डायरेक्टर दिनेश चौहान, गुरबाज सिंह, मनोज चौहान, राजेंद्र सिंह, शिवानी चौहान, जयद्रथ, जगबीर सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, मंडल अध्यक्ष विवेक चौहान, सत्यकुमार चौधरी, नाथीराम चौधरी, सरवन चौहान, नरेंद्र सिंह, राहुल, मास्टर धर्मेंद्र चौहान, रेनू चौधरी, बृजमोहन पोखरियाल, राकेश, शुभम सैनी, मदन सैनी, हरेंद्र चौधरी, सचिन कश्यप, बलवंत पवार, तेजपाल चौहान, धूम सिंह, सुरेश चौहान, संजू चौहान, अजीत चौहान, धर्मेंद्र प्रधान, बालम सिंह नेगी, जगपाल सैनी, मांगेराम सैनी, सचिन चौहान आदि शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment