हरिद्वार 23अप्रैल भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार पर *जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले* में निर्दोष नागरिकों की दर्दनाक हत्या किए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा इस घटना की घोर निंदा करते हुए
दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रख शांति पाठ किया गया।
अनुसूचित मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री संजय निर्मल ने कहा कि मैं इस दुखद घटना में जान गवाने वाले नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं तथा शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।
जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने इस दुःखद घटना का संज्ञान लिया है सरकार पूरी तरह से सजग है और इस घटना को अंजाम देने वाले आतंकवादीयो को चाहे वह कहीं भी छुपे हो उनको बक्सा नहीं जाएगा।
जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि आतंकी हमले में अपनों को खोने का दुख हर भारतवासी को है इस दुखद घटना को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।
आज देश का प्रत्येक नागरिक सरकार के हर निर्णय में साथ खड़ा है और हम सभी को यह विश्वास है कि इस घोर कृत्य को करने वालों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा।
आतंक न केवल संस्कृति बल्कि मानवता के मूलभूत सिद्धांतों पर भी प्रहार करता है।
इस अवसर पर दायित्वधारी डॉ जयपाल सिंह चौहान, आशु चौधरी, लव शर्मा, ऋषिपाल सिंह, देवेंद्र प्रधान, नकली राम सैनी,विपिन शर्मा, संजीव चौधरी, विशाल मुखिया, अरविंद कुमार, नागेंद्र राणा, कमल प्रधान, विनोद सैनी, मनोज परलिया सुबह सिंह प्रदीप कुमार अनिल राणा देवेश वर्मा पवन चौहान चित्रा शर्मा महेंद्र नेगी सुनील पाल मनोज चौहान सुरेंद्र शर्मा अमित कौशिक राजकुमार मलिक यशपाल कंबोज पवन शर्मा सार्थक राज अमन प्रजापति अशोक चौहान एम एस जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment