पीरामल फाउंडेशन ने किया बाल सभा का आयोजन

पूरणपुर साल्हापुर/ हरिद्वार 29 अप्रैल राजकीय प्राथमिक विद्यालय पूरणपुर साल्हापुर में मंगलवार को पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से एक प्रभावशाली बाल सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के नेतृत्व, अभिव्यक्ति और अधिकारों को बढ़ावा देना तथा बाल हितैषी ग्राम पंचायत की अवधारणा को मजबूत बनाना रहा। यह आयोजन स्थानीय सतत विकास लक्ष्यों (LSDG) के अंतर्गत संपन्न हुआ।

सभा में बच्चों ने विद्यालय की चारदीवारी, बाल सभा के वार्षिक आयोजन तथा भोजन/प्रार्थना के लिए टीन शेड, वाटर कूलर सुझाव साझा किए। साथ ही स्वच्छता, शिक्षा और विद्यालय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर भी अपने विचार खुलकर रखे। बच्चों की सक्रिय भागीदारी ने सभा को जीवंत और प्रेरणादायक बना दिया।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्री मांगेराम ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, "बच्चों की आवाज़ को पंचायत में स्थान मिलना ही असली लोकतंत्र है। ऐसे आयोजनों को आगे भी प्रोत्साहित किया जाएगा।"
विद्यालय के शिक्षक श्री अशोक कुमार ने कहा, "बाल सभा बच्चों में आत्मविश्वास, संवाद कौशल और नेतृत्व क्षमता को विकसित करती है। हम विद्यालय स्तर पर बच्चों की बातों को प्राथमिकता देंगे।"

इस अवसर पर रैली एवं शपथ का आयोजन भी किया गया। पिरामल फाउंडेशन से उपस्थित सुश्री नताशा ने कहा, "बच्चों की भागीदारी पंचायत को अधिक समावेशी बनाती है। बाल सभा बदलाव की दिशा में मजबूत कदम है।"
गांधी फेलो अनिवेश कुमार ने बच्चों को बाल सरपंच और पंचायत संरचना की जानकारी दी और बच्चों को अपनी बात निडरता से रखने के लिए प्रेरित किया।
सभा में छात्रा पायल (कक्षा 5) ने बाल सरपंच की भूमिका निभाई और विद्यालय की सुरक्षा, चारदीवारी और खेल सामग्री से जुड़ी जरूरतें रखीं। छात्र राहुल (कक्षा 4) ने नियमित प्राथमिक सभा की माँग रखी। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान,स्थानीय समुदाय के सदस्य, अभिभावक, शिक्षक, विद्यार्थी भी मौजूद रहे।

बाल सभा ने बच्चों में आत्मविश्वास, नेतृत्व और जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा दिया। आयोजकों ने इसे बाल हितैषी पंचायत की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

वरिष्ठ भाजपा नेता मथुरादत जोशी ने की पत्रकार वार्ता

हरिद्वार 29अप्रैल प्रेस क्लब हरिद्वार में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें प्रेस को संबोधित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता...