योगी आदित्यनाथ ने जय मां बगलामुखीे पुस्तक का किया विमोचन

प्रयागराज 1 मार्च *नेत्रकुम्भ प्रयागराज 2025 के समापन अवसर पर संत सूरदास सभागार में उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी ने उत्तराखंड एवम् उत्तर प्रदेश के तीर्थाटन व पर्यटन पर लिखी पुस्तक " जय माँ बगलामुखी" का विमोचन किया। पुस्तक नैनीताल पर्यटन एवम् परिवहन विकास संघ लिमिटेड के तत्वावधान में लिखी गई।संघ के अध्यक्ष ललित पन्त ने बताया,कि इस अवसर पर सक्षम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आदरणीय  चन्द्रशेखर भाईसाहब जी, राष्ट्रीय महासचिव उमेश अधारे जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री कमलाकांत पाण्डेय जी, नेत्र कुम्भ महाप्रबंधक सत्य विजय सिंह जी ,प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जी,प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी,जलशक्ति मंत्री स्वंतन्त्र देव सिंह जी, आयोजन समिति के सदस्य सुनील सिंह जी व अन्य सदस्यगण ,सक्षम के केन्द्र व प्रान्त के दायित्वधारियों, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारीगण एवम् नेत्र कुम्भ के विभिन्न विभागों के प्रमुखों की गौरवमयी उपस्थिति रही। पुस्तक के लेखक श्री रमाकांत पन्त एवम् प्रकाशक नैनीताल पर्यटन एवम् परिवहन विकास सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष ललित पन्त हैं।ललित पन्त उत्तराखंड सक्षम के अध्यक्ष भी हैं।उन्हें   नेत्र कुम्भ में भोजन वितरण प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई थी ,ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी सहित सभी उपस्थित लोंगों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।🙏

No comments:

Post a Comment

Featured Post

आचार्य नितिन शुक्ला के संयोजन में प्रारंभ हुआ गणेश महोत्सव

हरिद्वार 27 अगस्त भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर श्री रामलीला भवन कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के कष...