नगर निगम चुनाव में घर जाकर घर-घर जाकर वोट मांग रही है भाजपा मेयर प्रत्याशी

*जनता का आशीर्वाद और विश्वास ही मेरी ताकत:किरण जैसल*
हरिद्वार 10 जनवरी भारतीय जनता पार्टी मेयर पद की प्रत्याशी किरण जैसल ने वार्ड नंबर 10 ब्रह्मपुरी और वार्ड नंबर 58 राजा गार्डन में भाजपा प्रत्याशी श्री सचिन डबराल और श्रीमती विमला ढौंढियाल के पक्ष में घर-घर जाकर वोट मांगे 
इस अवसर पर श्रीमती किरण जैसल ने कहा की जिस प्रकार हरिद्वार की जनता के सभी वर्गों का आशीर्वाद मुझे मिल रहा है निश्चित रूप से यह मेरी और मेरे परिवार द्वारा की गई कई वर्षों की जन सेवा का प्रतिफल है मैं हरिद्वार की जनता को विश्वास दिलाती हूं कि मैं उनके विश्वास पर हमेशा खरा उतरूंगी और जनता से जो संकल्प पत्र के माध्यम से जो वादे मैंने किए हैं उनको जरूर पूरा करूंगी
आज दिल्ली और देहरादून में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और निश्चित रूप से हरिद्वार नगर निगम में भी बोर्ड सहित भारतीय जनता पार्टी का मेयर होगा तो विकास कार्यों को और गति मिलेगी 
आज उनके साथ जनसंपर्क करने वालों में राहुल शर्मा कमल बृजवासी अंजना चढ़ा वीरेंद्रचड्ढा संजना शर्मा सरोज जाखड़ राजीव जोशी विवेक कश्यप आदि उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

Featured Post

केयर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग मे हुआ गोष्ठी का आयोजन

* केयर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में जलवायु परिवर्तन पर आयोजित की गई गोष्ठी* *एनजीटी के जज डॉ. अफरोज अहमद, पद्मश्री सेठपाल और रिवर मैन रमनकांत ने की...