Subscribe To
श्री सत्य साईं सेवा संगठन के तत्वाधान में हुआ क्रिकेट मैच का आयोजन
देहरादून 2 दिसंबर श्री सत्य साईं सेवा संगठन उत्तराखण्ड के सौजन्य से आयोजित अखिल भारतीय साई संगठन भारत के AIP श्री निमिष पांड्या जी के निर्देशानुसार साथ ही उत्तराखण्ड राज्य के प्रदेश अध्यक्ष डॉ श्री किशोरी लाल जी के संयोजन में आज प्रातः रायपुर देहरादून स्थित साईग्रेस अकादमी इंटरनेशनल के भव्य मैदान में सत्य एवं प्रेम टीम के मध्य क्रिकेट मैच खेला गया, इससे पूर्व साई संगठन के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर स्वामी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर साई गायत्री का सस्वर वाचन किया एवं दोनों टीमों का परिचय लेते हुऎ इस सौहार्दपूर्ण मैच को अतीव प्रेम, शांति और आनंद के साथ खेलने का संदेश दिया और टॉस कराया, टॉस प्रेम टीम के कप्तान गौरव शर्मा ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, सत्य टीम ने प्रथमत बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 85 रन बनाए जिसमें शुभम ने नाबाद 28 रन का योगदान टीम को दिया एवं समर्थ ने 10 रन बनाए अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई का अंक न छू सका l प्रेम टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए गौरव शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया और अपने कोटे के 2 ओवर में मात्र 4 रन देकर 4 विकेट चटकाए साथ ही प्रिंस ने भी उम्दा प्रदर्शन कर 2 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए, अभय और हर्षित को भी क्रमशः 1--1 विकेट प्राप्त हुआ l जबाब मे बल्लेबाजी करने उतरी प्रेम टीम निर्धारित 10 ओवर में मात्र 69 रन पर ढेर हो गई इस प्रकार सत्य की टीम ने उक्त मैच 16 रन से जीत लिया l प्रेम टीम के मुख्य स्कोरर दीपाशु डबराल 28 रन एवं प्रिंस चौहान 11 रन रहे अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई का अंक भी न छू सका, सत्य टीम की ओर से अपनी धारदार गेंदबाजी से अभिजीत ने 2 ओवर में मात्र 1 रन देकर 5 विकेट लिये साथ ही दीपाशु ने 2 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए इस तरह सत्य की टीम ने इस मुकाबले को जीता.. मैच के उपरांत पुरूस्कार वितरण किया गया इससे पूर्व मुख्य चयनकर्ता पूर्व क्रिकेट कोच वरिष्ठ क्रिकेटर जनपद हरिद्वार, श्री सत्य साईं सेवा समिति हरिद्वार के संयोजक प्रकाश जोशी ने अपने ओजस्वी वक्तव्य में दोनों टीमों को जहां खेल के महत्वपूर्ण टिप्स दिए वहीं अनुशासित होकर खेलने के लिए अपनी शुभकामनाओं के प्रसून कविता के माध्यम से निवेदित किए और साई संगठन के पदाधिकारियों के साथ खिलाडियों को पुरस्कृत किया श्रेष्ठ गेंदबाजी का पुरुस्कार गौरव शर्मा को, श्रेष्ठ बल्लेबाजी का पुरुस्कार अरुण बिष्ट और मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरुस्कार अभिजीत कुमार को दिया गया.. कर्नल योगेन्द्र सिंह, कैप्टन अजय स्वरूप, दिनेश गुप्ता एवं युवा सेवादल समन्वयक कार्तिक ने अपने सारगर्भित महत्वपूर्ण विचारों से खिलाड़ियों को सक्रिय रहने के सूत्रों से लाभान्वित किया l इस दौरान राज्य के सेवादल समन्वयक डॉ राकेश वर्मा, जिला अध्यक्ष नीरज थापा, साई संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी राजेश हांडा, डॉ ऐस. सी. सरकार, आध्यात्मिक समन्वयक विष्णु भंडारी, IT सेल के युवा समन्वयक सौरव कौल एवं विशाल शर्मा, और राज्य के बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ी पीयूष चौहान साथ ही राज्य की महिला सेवादल समन्वयक डॉ अंजली वर्मा, डॉ लता सिंघल एवं सपना ठाकुर एवं सभी की प्रेरणास्रोत .किरन अहलूवालिया की गरिमामयी उपस्थिति एवं ... साईग्रेस के प्रबंध निदेशक. समरजीत सिंह का उत्कृष्ट संचालन एवं प्रधानाचार्य श्रीमति वैशाली सिंह का बेहतरीन संयोजन पूरे कार्यक्रम को दिव्यता और भव्यता से परिपूर्ण कर गया l अंत में साई भजन तदुपरांत मंगल आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ ही कार्यक्रम की पूर्णाहुति हुई....
Featured Post
कांवड़ियों की सेवा के लिए श्री मानव कल्याण आश्रम में शुरू हुआ अन्न क्षेत्र
कांवड़ियों की सेवा से भोले बाबा होते हैं प्रसन्न : महंत स्वामी दुर्गेशानन्द सरस्वती श्री ललि...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
#casualLeaveApplication
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
घीसा संत की वाणी जीता कूं तो गम नहीं, ना कुछ मोल न तोल । शरणै आये दास कूं, सुनो घीसा राम के बोल ॥८२॥ जीता घीसा राम का, ज्यूं मेहन्दी का पात...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
*‼️ प्रभु के नाम का निरंतर सुमिरन प्रारब्ध के भोग को सरल बना देता है। ‼️* एक व्यक्ति हमेशा ईश्वर के नाम का जाप किया करता था। धीरे धीर...
-
Hey everyone , If you are a B. Ed. Aspirant then yes you can find previous year B. Ed. Question papers and study material from this blog an...
No comments:
Post a Comment