हरिद्वार 23 नवंबर उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी (उत्तराखण्ड सरकार) द्वारा आयोजित 16वें संस्कृत महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित राज्य स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता का समापन विजेता प्रतिभागियों के पुरस्कार वितरण के साथ भूपतवाला के महाजन भवन में किया गया । कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड शासन के संस्कृत शिक्षा सचिव दीपक गैरोला, संस्कृत शिक्षा निदेशक डॉ आनन्द भारद्वाज, उपनिदेश संस्कृत शिक्षा डॉ पदमाकर मिश्र, संस्कृत भारती के संगठन मंत्री गौरव शास्त्री सहायक निदेशक नैनीताल यशोदा प्रसाद सेमल्टी, उत्तराखंड संस्कृत अकादमी सचिव डॉ वाजश्रवा आर्य, अकादमी के शोध अधिकारी डॉ हरीश चन्द्र गुरुरानी आदि ने संयुक्त रूप से संस्कृत प्रतियोगिता के विजेता
प्रतिभागियों को पुरस्कृत करके उनका उत्साहवर्धन किया। संस्कृत शिक्षा सचिव दीपक कुमार गैरोला ने सभी विजेता प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं प्रदान की और कहा कि संस्कृत की प्रतियोगिताओं से छात्र छात्राओं के व्यक्तित्व एवं प्रतिभाओं में निखार आता है। संस्कृत निदेशक डॉ आनन्द भारद्वाज ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रतियोगिताओं द्वारा प्रतियोगियों का चहुमुखी विकास होता है। उपनिदेशक डॉ पद्माकर मिश्र ने राज्यस्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताओ की बहुत बहुत प्रशंसा की तथा सभी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के सचिव डॉ वाजश्रवा आर्य ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया तथा सभी आगंतुक प्रतिभागियों, शिक्षक शिक्षिकाओं , एवं संस्कृत मनीषियों का आभार प्रकट किया। प्रकाशन अधिकारी डॉ किशोरी लाल रतूड़ी ने बताया कि राज्य स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता में पूरे राज्य से 900 से अधिक प्रतिभागियों सहित 1200 संस्कृत प्रेमी उपस्थित रहे। समापन समारोह का संचालन उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के शोध अधिकारी डॉ हरीश चन्द्र गुरुरानी ने किया।
द्विदिवसीय राज्य स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत कनिष्ठ वर्ग में 6 तथा वरिष्ठ वर्ग में 6 कुल 12 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया
गया। राज्य स्तर पर कुल दो लाख चौरासी हजार (2,84,000) रुपए की पुरस्कार राशि का वितरण किया गया।
प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग की चल वैजयंती उधम सिंह नगर तथा उप वैजयंती पौड़ी और चमोली जनपद ने संयुक्त रूप से प्राप्त की। वरिष्ठ वर्ग में चल वैजयंती पौड़ी और उप वैजयंती देहरादून जनपद ने प्राप्त की।
इस अवसर पर अकादमी के प्रशासनिक अधिकारी लीला रावत, डॉ , अकादमी के वित्त अधिकारी सत्येन्द्र डबराल, सहायक निदेशक देहरादून चंडी प्रसाद घिल्डियाल, संदीप उपाध्याय, सामश्रवा आर्य, डॉ कंचन तिवारी, कुलदीप मेंदोला, डॉ वेदव्रत, प्रो परमेश, डॉ नवीन पंत, प्रकाश तिवारी, डॉ ललिता, डॉ कमलेश कुमार, अकादमी के प्रकाशन अधिकारी डॉ किशोरी लाल रतूड़ी, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष रमा कठैत, दिव्या पालीवाल, पंकज नेगी, मोहित, गणेश फोन्दणी, विवेक, डॉ दिनेश चन्द्र, डॉ नरेन्द्र पांडेय, डॉ पुष्पांजलि अग्रवाल, डॉ चन्द्रप्रकाश उप्रेती, डॉ जानकी त्रिपाठी, डॉ विजय कुमार त्यागी, डॉ महावीर गैरोला, डॉ अजीत कुमार, डॉ प्रिया पांडेय, डॉ आनन्द जोशी, डॉ गिरीश चन्द्र तिवाड़ी, डॉ वाणीभूषण भट्ट, रोशन लाल गौड़, गौरव शास्त्री, योगेश शर्मा, डॉ प्रकाश चन्द्र जोशी सहित विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों, के आचार्य, प्राचार्य सहित संस्कृत के विद्वतजनों ने विजेता प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
No comments:
Post a Comment