कल से होगा मर्म चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

21 से 25 नवंबर तक गैंडीखाता में आयोजित किया जाएगा मर्म चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर

हरिद्वार /गैंडी खाता 20 नवंबर अंतर्राष्ट्रीय मर्म चिकित्सा विज्ञान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 21 से 25 नवंबर तक किया जाएगा जिसमें देश-विदेश के प्रतिभागी मर्म चिकित्सा के सिद्धांतों और उसकी उपयोगिता से परिचित होंगे उपरोक्त जानकारी मर्म चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर के संयोजक मयंक जोशी एवं योगेश पांडे ने प्रदान करते हुए बताया कि देश-विदेश में आयुर्वेद की शाखा मर्म चिकित्सा को जन-जन तक प्रचारित करने के लिए मृत्युंजय मिशन विगत दो दशकों से प्रयासरत है जिसके अंतर्गत समय-समय पर देश-विदेश में मर्म चिकित्सा की उपयोगिता और इसके दुष्प्रभाव रहित इलाज से लोगों को लाभान्वित किया जाता है हरिद्वार नजीबाबाद रोड स्थित गैंडी खाता के नौरंगाबाद में मृत्युंजय मिशन के केंद्र नंदीपुरम में पांच दिवसीय मर्म चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होने जा रहा है जिसमें देश-विदेश के चिकित्सक एवं जिज्ञासु साधक प्रतिभाग करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

हिंदुओं ने पैदल मार्च निकालकर किया विरोध प्रदर्शन

** बंगलादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हिन्दू समाज का आक्रोश मार्च ऋषिकुल से हरकी पैड़ी तक** **हरिद्वार 10 दिसंबर बंगलादेश ...