श्री सत्य सांई सेवा समिति ने कुष्ठ रोगियों के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व

श्री सत्य साईं सेवा समिति ने कुष्ठ  रोगियों को रक्षाबंधन के पर्व पर दिए उपहार 

महिला कुष्ठ रोगियों ने श्री सत्य साईं सेवा समिति के भाइयों को बाँधी राखियां

हरिद्वार 18 अगस्त विवेकानंद कुष्ठ



आश्रम लालजी वाला हरिद्वार में *रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर विशेष नारायण सेवा का आयोजन किया गया जिसमें कुष्ठ रोगियों को पूरी सब्जी चावल एवं छोला एवं हलवा का प्रसाद वितरित किया गया साथ ही कच्चे अनाज के रूप में 30 किलो आटा, 30 किलो चावल, 6 किलो दाल, 5 किलो नमक, 5 लीटर तेल सरसों का साथ ही मसाला 1 किलो और नहाने के साबुन 12 एवं कपड़े धोने का साबुन 12 और बच्चों के लिए बिस्किट एवं चाकलेट साथ ही सभी को राखियाँ भेंट की गई* इस अवसर पर समिति संयोजक और समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी *सुप्रसिद्ध संगीतकार और भागवत कथाकार डॉ प्रमोद कुमार जोशी द्वारा आश्रम की एक बहन को तुलसी का पौधा गमले सहित भेंट किया गया* l समिति के कुल 8 सदस्यों ने उक्त कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी.... कुष्ठ रोगियों से समिति संयोजक द्वारा जानकारी ली गई कि क्या समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदत्त विकलांग पेंशन की प्राप्ति में किसी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं हो रही है? विदित हो कि आश्रम में निवासरत प्रत्येक कुष्ठ रोगी को Rs1500 / प्रतिमाह का लाभ पेंशन के माध्यम से हो रहा है ।

 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

सेवा पखवाड़े के रूप में शुरू किया भाजपाइयों ने मोदी का जन्मदिन

हरिद्वार 17 सितंबर विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा जिला हरिद्वार ने उनकी दीर्...