बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में भारत विकास परिषद ने निकाला विरोध मार्च



 *भारत विकास परिषद ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ मौन मार्च निकाल कर दिवंगत पुण्य आत्माओं की शांति हेतु दीपदान किया*           


हरिद्वार 24 अगस्त भारत विकास परिषद की  नगर की  शाखाओं ने संयुक्त रूप से  बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदूओ पर हो रहे अत्याचार के विरोध में  मूक प्रदर्शन व मौन आक्रोश मार्च भगत सिंह चौक से लेकर गोविंद घाट तक निकला गयाl

गोविंद घाट पर पहुंचकर गंगा के तट पर अत्याचारियों के शिकार हुई निर्दोष पुण्य आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के लिए दीपदान किया गया।

   कल देर शाम को आयोजित मौन मार्च में परिषद के उत्तर मध्य क्षेत्र के सचिव सेवा ब्रज प्रकाश  गुप्ता ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार , नरसंहार,  महिलाओं के साथ हो रहे  अत्याचार एवं हिंदुओं के धर्म स्थल को  विध्वंस किए जाने पर अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएं मौन है ऐसी संस्थाओं को जगाने के लिए और अपने हिंदू भाइयों का हौसला बढ़ाने के लिए यह मौन मार्च निकला गया है। मार्च में शामिल जिला संयोजक कुशल पाल सिंह चौहान एडवोकेट ने कहा कि हिंदुओं के जातियों में विभाजित होने के कारण आज बांग्लादेश  में हिंदुओं को  यह अत्याचार सहने पड़ रहे हैं। कार्यक्रम की आयोजक संस्कार शाखा की अध्यक्ष प्रोमिला दत्त ने कहा कि सभी शाखाओं के पदाधिकारीगण एवं सदस्यों ने अपनी संवेदनाएं प्रकट करने लिए मौन मार्च में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है । इस अवसर पर जनपद के सह संयोजक अमित कुमार गुप्ता ने कहां कि निर्दोष पूर्ण आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के लिए गंगा किनारे दीपदान किया गया है। श्रीमती कमला जोशी ने कहा कि आज समाज में अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाने की भावना को जागृत करने का सभी को प्रयास करना होगा।कार्यक्रम में पंचपुरी शाखा अध्यक्ष निखिल वर्मा, देवभूमि सुधा तिवारी, शिवालिक नगर शाखा की अध्यक्ष भावना ,सचिव सोमेश्वर कुमार, उपेंद्र शर्मा , प्रांतीय उपाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, विश्वास सक्सेना, कुशल श्रीवास्तव, सीमा चौहान, रश्मि चौहान, विजेंद्र पालीवाल , आदर्श पाल तोमर , विकास गिरी, रविंद्र दत्ता, भेल शाखा अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, विद्यासागर शर्मा, मिनी पुरी, विजय सेठी, विकास गिरि, आभा वर्मा, कुशल श्रीवास्तव, मिनी पुरी, संजय नैथानी, सुमित सक्सेना, शैली सक्सेना, मोनू सक्सेना, सुधा तिवारी, शिवानी विनायक, रत्नेश, सुनीता जोशी, पूनम चौहान, सुनीता धीमान, मनु मल्होत्रा, अमर चौहान, प्रीति शिखा, गीता खुराना, कामिनी, नीलम तोमर, मधुबाला गर्ग, साधना भार्गव, नीलम शर्मा, नीता राणा, संतोष शर्मा, एन के गुप्ता, सुमन भारद्वाज, अनु अरोड़ा, दीपक अरोड़ा,एसके गर्ग आदि सहित सैकड़ो मेडिकल कॉलेज की छात्राएं एवं पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

सेवा पखवाड़े के रूप में शुरू किया भाजपाइयों ने मोदी का जन्मदिन

हरिद्वार 17 सितंबर विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा जिला हरिद्वार ने उनकी दीर्...