हैप्पी डे रेस्टोरेंट में हुआ लक्ष्य सेन के माता-पिता का स्वागत

 समाजसेवी राजीव बजाज ने  किया ओलंपिक प्लेयर लक्ष्य सेन के माता - पिता का हैप्पी डे रेस्टोरेंट में स्वागत


 हरिद्वार 20 अगस्त ओलंपिक प्लेयर उत्तराखंड की शान बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन के माता पिता का हरिद्वार में हैप्पी डे रेस्टोरेंट में समाजसेवी राजीव बजाज, शिवांश बजाज ,सुनीता बजाज  ने स्वागत किया । हरिद्वार में लक्ष्य सेन के पिता श्री डीके सेन , मां और हरिद्वार के प्रसिद्ध कोच सुमन कुमार और विराट भी उपस्थित रहे। लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष जीएस रावत एवं हरिद्वार के वरिष्ठ समाजसेवी अजय कुमार "कुमार" तथा प्रशंसकों ने लक्ष्य सेन के माता पिता का ज्वालापुर ऊंचे पुल के निकट स्थित हैप्पी डे रेस्टोरेंट में स्वागत किया ।इस अवसर पर लक्ष्य सेन के पिता डीके सेन  ने कहा कि देश ने जो प्यार और सम्मान मेरे बेटे को



दिया है उसके लिए हमारा परिवार हमेशा अपने प्रशंसकों का ऋणी रहेगा तथा मैं पूरे देश को लक्ष्य सेन की ओर से आश्वासन देता हूं कि मेरा बेटा देश का मन सम्मान बढ़ाने का सदैव प्रयत्न करता रहेगा।




No comments:

Post a Comment

Featured Post

सेवा पखवाड़े के रूप में शुरू किया भाजपाइयों ने मोदी का जन्मदिन

हरिद्वार 17 सितंबर विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा जिला हरिद्वार ने उनकी दीर्...