मनु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल ने निकाली तिरंगा रैली

 मनु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने निकाली तिरंगा रैली


हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत भगवतीपुरम में वितरित किए राष्ट्रीय ध्वज

हरिद्वार 13 अगस्त भगवतीपुरम कालोनी स्थित मनु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर अशोक मानवी के संयोजन में तिरंगा रैली निकालकर स्वतंत्रता दिवस समारोह की शुरुआत की इस अवसर पर डॉक्टर अशोक मानवी ने कहा कि प्रभात फेरियां निकाल कर और आजादी के तराने गाकर देश के राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस ,गणतंत्र दिवस आदि मानना हमारी पुरानी परंपरा रही है देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान और तिरंगा यात्रा की शुरुआत की कर युवाओं में एक नए उत्साह का संचार किया है जिससे कोई भी स्कूल और युवा अछूता नहीं रहा है इसी श्रृंखला में मनु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रभात फेरियां निकलता है विगत वर्षो की भांति इस बार भी स्वतंत्रता दिवस समारोह का शुभारंभ तिरंगा यात्रा से किया गया है यह आयोजन 15 अगस्त तक जारी रहेगा साथ ही विद्यालय के शिक्षकों ने भगवती पुरम कॉलोनी में घर-घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत कॉलोनी वासियों को राष्ट्रीय ध्वज  वितरित किए। तिरंगा यात्रा में विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका बहोती देवी,कमल कुमार, वंदना, संजय पयाल, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य संजय वर्मा




,रामस्वरूप, संजय अरोड़ा ,मुकेश कौशिक आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

सेवा पखवाड़े के रूप में शुरू किया भाजपाइयों ने मोदी का जन्मदिन

हरिद्वार 17 सितंबर विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा जिला हरिद्वार ने उनकी दीर्...