श्री सत्य साई सेवा समिति ने तीर्थ यात्रियों को पिलाया शरबत

श्री सत्य सांई सेवा समिति ने गंगा दशहरा के अवसर पर यात्रियों को  पिलाया शरबत

हरिद्वार 16 जून. श्री सत्य साईं सेवा समिति हरिद्वार द्वारा  गंगा दशहरा पर्व के शुभ अवसर पर कनखल स्थित श्री दुर्गा माता मंदिर में बाबा को भोजन मंत्र के माध्यम से भोग लगाते हुए भीषण गर्मी के मध्य तीर्थ यात्रियों को मधुर शर्बत का रसास्वादन कराया , प्रातः 9.30 बजे से शुभारंभ कर अपराह्न 12. 30 बजे तक लगभग 1000 यात्रियों ने प्रसाद रूप में शर्बत ग्रहण किया, समिति के 6 सदस्यों ने उक्त कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी और स्वामी को नमन वंदन निवेदित करते हुए इस कार्यक्रम को विराम दिया । उपरोक्त जानकारी श्री सत्य सांई सेवा समिति हरिद्वार के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रकाश चंद जोशी ने प्रदान करते हुए बताया कि संस्था के द्वारा कुष्ठ रोगियों को प्रतिमाह  राशन ,दवाई ,वस्त्र आदि वितरित किए जाते हैं यह सब कार्य श्री सत्य सांई सेवा समिति हरिद्वार के कार्यकर्ता अपने स्वयं के प्रयासों से संपन्न करते हैं।  गंगा दशहरे पर प्रतिवर्ष शरबत का वितरण भी विगत कई वर्षों से किया जा रहा है।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

समाज के प्रति सेवा और सहयोग ही है रोटरी क्लब का संकल्प:- डा विशाल गर्ग

रोटरी क्लब कनखल ने पंतजलि योगधाम में किया छात्रों को भोजन वितरण उत्तरदायित्व के साथ समर्पण का प्रतीक है समाजसेवा-डा.विशाल गर्ग ह...