" हरिद्वार 19 जून 31 यू. के. एन. सी. सी. बटालियन के 570 केडिटस को इंडियन रेडक्रॉस सचिव डॉ नरेश चौधरी ने प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया।"इंडियन रेडक्रॉस के तत्वाधान में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मनीष दत्त के निर्देशन में इंडियन रेडक्रास सचिव डॉ नरेश चौधरी ने 31 यू. के. एन. सी. सी. बटालियन के 570 एन सी सी केडिटस एवं उनके साथ आए हुए समस्त एन. सी. सी.प्रभारियों को यूनिवर्सिटी ऑफ पतंजलि नेचुरोपैथी एंड योग साइंस औरंगाबाद ( हरिद्वार) के सभागार में प्राथमिक उपचार ( first aid training) देकर प्रशिक्षित किया।प्रशिक्षण में डॉ नरेश चौधरी ने मानव शरीर रचना के सभी तंत्रों की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रतिभागियो को आकस्मिक घटना घटित होने पर घायल व्यक्तियों को किस प्रकार प्राथमिक उपचार दिया जाए उन सभी का लाइव डिमॉन्सट्रेशन कराया गया। डॉ नरेश चौधरी ने प्रतिभागियों को केदारनाथ की 2013 की देवीय आपदा से हुई जनहानि पर विशेष रूप से जमीनी जानकारियां भी दी, उस समय हमारे पास संसाधनों की कमी थी , परंतु अब हमारे पास आपदा के दौरान जिन जिन संसाधनों की आवश्यकता होती है वह उपलब्ध होते है। डॉ नरेश चौधरी ने कहा कि आपदा को समाप्त नहीं किया जा सकता अपितु न्यूनीकरण किया जा सकता है। इसलिए हमे ज्यादा से ज्यादा जनसामाज को जागरूक कर फर्स्ट मेडिकल रिस्पांडर बनाने है । जो समय पर आवश्यकता पड़ने पर प्राथमिक सहायता उपल्ब्ध कराएंगे और घायलों के बहुमूल्य जीवन को बचाकर जनहानि को भी कम से कम करने में सहायक सिद्ध हो पाएंगे। डॉ नरेश चौधरी ने सी. पी. आर. का लाइव डिमॉन्सट्रेशन कराकर सभी को अभ्यास भी कराया जिनसे सभी में सी. पी. आर देने में आत्मविश्वास बढ़ाया जा सके और जरूरत पड़ने पर सभी फर्स्ट मेडिकल रिस्पांडर पीड़ितों के बहुमूल्य जीवन की रक्षा कर सके। प्रशिक्षण मे रेडक्रास स्वयंसेवक शिवांशी , ट्रेनर श्रीमती पूनम ने भी प्रतिभागियों को प्राथमिक उपचार एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर मानव सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने के लिए संकल्पित किया । प्रशिक्षण में हरिद्वार, देहरादून , टिहरी , पौड़ी गढ़वाल के चार जनपदों के एन.सी.सी कैडेट्स को प्राथमिक उपचार से प्रशिक्षण कर फर्स्ट मेडिकल रिस्पांडर बनाया गया जो कि उत्तराखंड के विभिन्न आपदाग्रस्त क्षेत्र में मददगार साबित होंगे। कमान कर्नल विनय मल्होत्रा एवं प्रशासनिक अधिकारी कर्नल वीरेंद्र सिंह ने इंडियन रेडक्रॉस सचिव डॉ नरेश चौधरी का एन.सी.सी कैडेट्स को प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण देने के लिए विशेष रूप से हार्दिक आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ।प्रशिक्षण में एन.सी.सी ऑफिसर डॉ पंकज कुमार ,जगदीप उनियाल ,उत्तम शर्मा, डॉ पवन ,भूपेंद्र सिंह ,भरत भूषण उनियाल ,कार्तिक गर्ग, गोविंद सिंह आदि ने भी प्रशिक्षण प्राप्त कर सक्रिय सहभागिता की।
Subscribe To
Featured Post
अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक पारित करने पर मुख्यमंत्री का आभार
अल्पसंख्यकों के हित में है अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक :- गुरदीप सिंह सोहता देहरादून 22 अगस्त राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग , भारत ...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
#casualLeaveApplication
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
घीसा संत की वाणी जीता कूं तो गम नहीं, ना कुछ मोल न तोल । शरणै आये दास कूं, सुनो घीसा राम के बोल ॥८२॥ जीता घीसा राम का, ज्यूं मेहन्दी का पात...
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
*‼️ प्रभु के नाम का निरंतर सुमिरन प्रारब्ध के भोग को सरल बना देता है। ‼️* एक व्यक्ति हमेशा ईश्वर के नाम का जाप किया करता था। धीरे धीर...
-
Hey everyone , If you are a B. Ed. Aspirant then yes you can find previous year B. Ed. Question papers and study material from this blog an...
No comments:
Post a Comment