नेमीचंद्र तोषनीवाल को संत समाज ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

 

परमार्थ और अध्यात्म की प्रतिमूर्ति   थे नेमीचंद्र तोषनीवाल :- महामंडलेश्वर आनंद चैतन्य

मानव कल्याण को समर्पित था समाजसेवी स्व०नेमीचन्द्र तोषनीवाल का समूचा जीवन: श्री महंत देवानंद सरस्वती 


श्री मानव कल्याण आश्रम में श्री ललितांबा देवी ट्रस्ट के आजीवन सदस्य समाजसेवी स्व०नेमीचन्द्र तोषनीवाल को तीर्थ नगरी हरिद्वार के संतो महंतो महामंडलेश्वरो व गणमान्य लोगों ने  दी भावभीनी  श्रद्धांजलि अर्पित 


हरिद्वार 13 जून कनखल की विख्यात धार्मिक संस्था श्री मानव कल्याण आश्रम में आयोजित श्री मानव कल्याण आश्रम एवं श्री ललितांबा देवी ट्रस्ट के आजीवन सदस्य समाजसेवी स्व०नेमीचन्द्र तोषनीवाल को तीर्थ नगरी हरिद्वार के संतो महंतो महामंडलेश्वर व गणमान्य लोगों ने 

महामंडलेश्वर आनंद चैतन्य सरस्वती महाराज की अध्यक्षता एवं जूना अखाड़ा के पूर्व सचिव श्रीमहंत देवानंद सरस्वती महाराज के संयोजन में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए महानिर्वाणी अखाड़ा के महामंडलेश्वर रामेश्वरानंद सरस्वती, महाराज ने कहा कि समाजसेवी नेमीचंद्र तोषनीवाल का समूचा जीवन व्यवसाय के साथ-साथ समाज और मानव कल्याण के लिए समर्पित रहा उन्होंने जीवनपर्यंत शिक्षा, चिकित्सा स्कूल, धर्मशाला,आश्रम की समर्पित भाव से सेवा की।उन्होंने कहा कि नेमीचंद्र तोषनीवाल जैसे लोग समाज को सेवा भाव का पाठ पढ़ाकर मानव जीवन को धन्य कर देते हैं।महामंडलेश्वर गिरघर गिरि महाराज ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्व०नेमीचंद्र तोषनीवाल ने अपने जीवन का लक्ष्य  सेवा निर्धारित कर पूरे भारत मे पांच सौ से अधिक विद्यालयों में बच्चों के लिए कक्ष निर्माण,लगभग चालीस विद्यालय भवन निर्माण कराने के साथ साथ हजारों कंप्यूटर बच्चों को आधुनिक शिक्षा देने के लिए समर्पित कर कभी मान प्रतिष्ठा की सोच को न रखकर शिक्षा के क्षेत्र में सेवा की,ऐसे लोगो का जीवन समाज को नई दिशा और प्रेरणा देने वाला होता है।अध्यक्षीय उद्बोधन में महामंडलेश्व


 


स्वामी आनंद चैतन्य सरस्वती महाराज ने कहा कि जूट बेलर्स एसोसिएशन के पूर्व सभापति राजस्थान सरकार से 25बार भामाशाह सम्मान से सम्मानित एवं श्री मानव कल्याण आश्रम एवं ललितांबा देवी ट्रस्ट के आजीवन सदस्य समाजसेवी स्व नेमीचंद्र तोषनीवाल का जीवन अध्यात्म शिक्षा चिकित्सा संतो महंतो धार्मिक भावनाओं से जुड़ा था उन्होंने जीवन भर अपने व्यवसाय के साथ साथ समाज कल्याण के लिए समर्पित भाव से समाज सेवा की ऐसे महापुरुष हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा के स्रोत बनते हैं उनका जीवन किसी संत से कम नहीं था। स्व नेमीचंद्र तोषनीवाल को भाजपा नगर निगम पार्षद दल के उप नेता पार्षद अनिरुद्ध भाटी ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्व नेमीचंद्र तोषनीवाल कोलकत्ता के जाने माने जूट व्यवसाई होने के साथ साथ प्रमुख समाज सेवी थे उन्होंने देश और समाज की निस्वार्थ भाव से सेवा की उन्होंने जीवन भर मां सरस्वती को समर्पित होकर शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किए उनके दिवंगत होने से समाज की अपूर्णीय छती हुई हैं ऐसे लोगों के जीवन से हमे सेवा समर्पण की शिक्षा लेनी चाहिए। श्रद्धांजलि सभा में महामंडलेश्वर गिरधर गिरि,महंत केशवानंद,महंत दुर्गेशानंद सरस्वती,महंत हंसानंद सरस्वती महाराज सहित सैकड़ों विधार्थियो ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

हिंदुओं ने पैदल मार्च निकालकर किया विरोध प्रदर्शन

** बंगलादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हिन्दू समाज का आक्रोश मार्च ऋषिकुल से हरकी पैड़ी तक** **हरिद्वार 10 दिसंबर बंगलादेश ...