भाजपा नेता राजपाल नेगी ने की नितिन गडकरी ,अजय टम्टा, हर्ष मल्होत्रा से भेंट

 हरिद्वार 12 जून भाजपा के वरिष्ठ नेता राजपाल सिंह नेगी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री भारत सरकार नितिन जयराम गडकरी से उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर जाकर भेट की और बधाई व शुभकामनाएं दी तथा उन्हें  गंगाजल और रुद्राक्ष की माला भी भेंट की उन्होंने गडकरी के आवास पर केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री व अल्मोड़ा से  सांसद अजय टम्टा वह केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा से भी मुलाकात कर उन्हें बधाई व अंग वस्त्र भेंट किया 



भेंट करने वालों में गौरी माफी ग्राम सभा के पूर्व प्रधान संजय पोखरियाल,  भाजपा नेता राजेश भारद्वाज ,सरपंच आशीष त्यागी ,राजेश धीमान, समाजसेवी दयाल सिंह उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

Featured Post

केयर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग मे हुआ गोष्ठी का आयोजन

* केयर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में जलवायु परिवर्तन पर आयोजित की गई गोष्ठी* *एनजीटी के जज डॉ. अफरोज अहमद, पद्मश्री सेठपाल और रिवर मैन रमनकांत ने की...