एस सार्थक एकेडमी में हुआ रोजा इफ्तारी आयोजन

 एस सार्थक चिल्ड्रन एकेडमी में किया गया रोज इफ्तारी का आयोजन 



शांतरशाह / रूड़की  1 अप्रैल रमजान के मुकद्दस माह में सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल कायम करते हुए एस सार्थक एकेडमी शांतर शाह में रोजा इफ्तारी का आयोजन किया गया। जिसमें हिंदू भाइयों ने अपने मुस्लिम भाइयों को रोजा इफ्तार की दावत दी ।इस अवसर पर एस सार्थक एकेडमी के प्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि हिंदुस्तान एक खूबसूरत गुलदस्ता है जिसमें विभिन्न संप्रदाय, धर्म और विचारधाराओं के लोग रंग-बिरंगे फूलों की तरह एक साथ रहकर देश की खूबसूरती और प्रगति में अपना योगदान दे रहे हैं उन्होंने कहा कि रमजान माह बरकतों का महीना है इसमें की गई इबादत और सेवा का विशेष  फल मिलता है , स्कूल की प्रिंसिपल मीनाक्षी मैडम ने भी अपने विचार प्रकट किया।इस अवसर पर शांतरशाह क्षेत्र के मौजिज लोगों ने रोजा इफ्तारी में शामिल होकर एस सार्थक पब्लिक स्कूल द्वारा किए गए इस सौंदर्य पूर्ण  कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार किए सदस्यों ने अपना सहयोग प्रदान किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

केदारनाथ धाम को लेकर कांग्रेस फैला रही है भ्रम डॉ विशाल गर्ग

  बाबा केदारनाथ धाम को लेकर भ्रम फैला रही कांग्रेस-डा.विशाल गर्ग भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया कांग्रेस की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ हरिद्वार, ...