सक्षम के प्रांतीय अध्यक्ष ललित पंत ने मतदान के लिए दिव्यांग परिवारो से किया सम्पर्क

 सक्षम के प्रांतीय अध्यक्ष ललित पंत ने दिव्यांगजनों से किया संपर्क मतदान के लिए किया प्रेरित


देहरादून 11 मार्च*एक कार्यकर्ता 30 दिव्यांग परिवार से सम्पर्क अभियान के अंतर्गत*  दूसरे दिन सोमवार को सक्षम के प्रांतीय अध्यक्ष ललित पंत ने भारतीय जनता पार्टी  दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रान्त सह संयोजक  सचिन वढेरा  के निवास न्यू कनाट पैलेस देहरादून पहुँच कर, *सक्षम अभियान एक कार्यकर्ता 30 दिव्यांग परिवार* के तहत सक्षम द्वारा निश्चित पत्रक भरवाया एवम् सभी से मतदान का संकल्प करवाया। सक्षम के प्रांतीय अध्यक्ष ललित पंत ने इस अभियान के अंतर्गत उत्तराखंड के सभी सक्षम कार्यकर्ताओ॔ से अनुरोध करते हुए सक्षम द्वारा चलाये गये इस अभियान के भागीदार बनने का आह्वान किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पोषण जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं को वितरित की गई मुख्यमंत्री महालक्ष्मी

 * *जमालपुर कलां में महिला बाल विकास विभाग के द्वारा  पोषण माह के अंतर्गत कार्यक्रम काआयोजन, किया गया पोषण जागरूकता पर रहा जोर* महिलाओं को व...